02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro में मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम और पतले बेजल्स, डिजाइन डिटेल्स हुई लीक

IPhone 15 Pro मॉडल्स को नए स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो नए आईफोन मॉडल को लाइटवेट रखने के लिए टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें पतले बेजल्स दिए जाएंगे।

Published By: Manisha

Published: Jul 31, 2023, 12:53 PM IST

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
  • iPhone 15 Pro मॉडल्स के डिजाइन की जानकारी हुई लीक
  • फोन में मिलेगा प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम

Apple iPhone 15 सीरीज इस साल सितंबर या फिर अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है। जैसे-जैसे आईफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग पास आती जा रही है, वैसे-वैसे इनके फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iPhone 15 Pro के डिजाइन से जुड़ी जानकारी रिवील हुई है। लीक की मानें, तो अपकमिंग आईफोन प्रो मॉडल्स टाइटेनियम फ्रेम के साथ दस्तक देंगे। बता दें, पिछले आईफोन मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील डिजाइन के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा, नए आईफोन मॉडल्स के डिस्प्ले में पतले बेजल्स मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि इन सब बदलावों के चलते नई आईफोन सीरीज पहले की तुलना ज्यादा कीमत में पेश की जा सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट में Mark Gurman ने iPhone 15 Pro मॉडल्स में दिए जाने वाले डिजाइन की डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में नई ‘low-injection pressure over-molding’ (LIPO) प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए नए आईफोन मॉडल्स कई इम्प्रूवमेंट्स के साथ दस्तक देंगे।

पतले बेजल्स

लीक की मानें, तो पुराने मॉडल की तुलना में नए आईफोन मॉडल्स पतले बेजल्स से लैस होंगे। मौजूदा मॉडल्स में 2.2mm बेजल्स दिए गए हैं, लेकिन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बेजल्स का माप लगभग 1.5mm कम किया जा सकता है।

टाइटेनियम फ्रेम

इसके अलावा, आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में स्टेनलेस स्टील की जगह प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि कंपनी नए आईफोन मॉडल्स को लाइटवेट रखने के लिए इन महंगे टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है। इन बदलावों के चलते आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमत काफी ज्यादा हाई हो सकती है।

iPhone 15 सीरीज के लीक फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के लीक फीचर्स की बात करें, तो कंपनी आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में Dynamic Island देने वाली है। बता दें, फिलहाल डायनमिक आईलैंड iPhone 14 pro और Pro Max में मौजूद है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स नॉच डिजाइन के साथ आते हैं। इसके अलावा, चार्जिंग के लिए नए मॉडल्स USB Type-C लाइटिनिंग पोर्ट्स के साथ दस्तक देंगे।

वहीं, आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में लेटेस्ट Bionic A17 चिपसेट दिया जा सकता है। नए चिपसेट के साथ प्रो मॉडल्स प्रीमियम रेंज को फोकस करेंगे। वहीं, दूसरी ओर पुरानी लीक में जानकारी मिली थी कि आईफोन 15 में आईफोन 14 की तरह 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

साथ ही 14 प्रो की तरह यह मॉडल Bionic A16 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन की बैटरी 3,877mAh की होगी। वहीं, iPhone 15 Plus में इससे थोड़ी ज्यादा 4,912mAh बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए आईफोन 15 में 48MP कैमरा दिया जा सकता है, जो कि मौजूद 14 मॉडल्स के 12MP कैमरा की तुलना में एक बड़ाा अपग्रेड होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language