
Apple iPhone 15 Pro Max की कैमरा डिटेल एक बार फिर से लीक हुई है। इस बार फोन में मिलने वाले सभी सेंसर की जानकारियां सामने आई हैं। iPhone 15 Series को इस साल सितंबर में उतारा जा सकता है। पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के डिस्प्ले में बड़ा बदलाव किया था। पहली बार अमेरिकी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के ट्रेडिशनल नॉच की जगह डायनैमिक आइलैंड फीचर दिया था, जिसमें नोटिफिकेशन, म्यूजिक आदि को एक्सेस किया जा सकता है।
अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के कैमरा में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस बार फोन में पहली बार पेरीस्कोप लेंस इस्तेमाल करेगा। आइए, जानते हैं iPhone 15 Pro Max के कैमरा फीचर्स के बारे में…
Ice Universe ने अपकमिंग iPhone 15 Pro Max का कैमरा सेंसर लीक किया है। अपने पोस्ट में टिप्स्टर ने iPhone 11 Pro से लेकर iPhone 15 Pro तक के कैमरा सेंसर की डिटेल शेयर की है। साथ ही, उन सभी कैमरा सेंसर में होने वाले अंतर को भी बताया है। टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max में 1 इंच का Sony IMX903 सेंसर मिलेगा, जिसका अपर्चर 1.14 हो सकता है। इस बार एप्पल अपने कैमरा सेंसर को पिछले सभी मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाएगा। इसका कैमरा सेंसर ज्यादा एडवांस और स्टेबल होगा।
The iPhone’s main camera is improving every year, which is commendable, with 15pm approaching 1 “.
iPhone 15 Pro Max :IMX903,≈1”
iPhone 14 Pro:48MP, IMX803,1/1.28
iPhone 13 Pro:12MP,IMX703,1/1.63
iPhone 12 Pro:12MP, IMX603,1/1.78
iPhone 11 Pro:12MP, IMX503, 1/2.55— Ice universe (@UniverseIce) April 23, 2023
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के कैमरा सेंसर एक जैसे होंगे। दोनों ही डिवाइसेज के डिस्प्ले और बैटरी साइज में केवल अंतर देखने को मिलेगा। अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज में A17 Bionic चिपसेट मिलेगा, जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पिछले साल आए A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अपकमिंग iPhone 15 Series में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वो इसमें USB Type C पोर्ट का पहली बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अपकमिंग iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
इसके अलावा iPhone 15 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके प्रीमियम मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, अपकमिंग सीरीज के सभी मॉडल डायनैमिक आइलैंड और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएंगे। Apple ने हाल ही में भारत में दो रिटेल स्टोर्स- Apple BKC और Apple Saket ओपन किया है। इन दोनों फिजिकल रिटेल स्टोर को भारत में ओपन करने के लिए कंपनी के CEO टिम कुक और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी आए थे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language