Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2025, 08:53 PM (IST)
Apple iPad Pro भारत में आज लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप टैब है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में आपको 11 इंच और 13 इंच का OLED डिस्प्ले दिया या है। इसके अलावा, टैब में M5 चिप दी गई है। इस टैब में 256GB, 512GB स्टोरेज, 1TB स्टोरेज और 2TB स्टोरेज मॉडल शामिल है। इसमें Apple Pencil Pro और Apple Pencil (USB-C) का सपोर्ट दिया है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो iPad Pro (2025) के 11 इंच Wi-Fi मॉडल को कंपनी ने 99,990 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर 13 इंच मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + Cellular को कंपनी ने 1,49,900 रुपये में पेश किया है। दोनों ही वेरिएंट्स में आपको सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। टैब की सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी। जैसे कि हमने बताया इस टैब में 256GB, 512GB, 1TB और 2TB तक के ऑप्शन मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच के स्क्रीन ऑप्शन पेश किए हैं। ये टैब Ultra Retina XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं। 13 इंच स्क्रीन मॉडल की बात करें, तो यह 1600 Nits ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, टैब Apple M5 चिप से लैस है। यह चिप पिछले वर्जन की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा फास्ट है। नई M5 चिप में 10 कोर GPU और 16-core Neural Engine के साथ आई है। यह M4 की तुलना में 1.5 गुना 3D रेंडर्रिंग करने में सक्षम है। वहीं, दूसरी ओर AI image generation में यह 2 गुना तेज है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह नई चिप 30 मिनट में टैब को 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग दी गई है। यूजर इसके साथ 70W USB-C Power Adapter को इस्तेमाल कर सकते हैं।