comscore

iOS 26 अपडेट करने के बाद iPhone की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? Apple ने खुद बताई इसकी क्या है वजह

क्या आपने भी iOS 26 अपडेट करने के बाद अपने iPhone की बैटरी जल्दी खत्म होते देखा है? कई यूजर्स ने यह समस्या नोट की है, लेकिन क्या यह किसी खराबी की वजह से हो रहा है या Apple की तरफ से कोई दिक्कत? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? बस तुरंत बंद करें ये सेटिंग्स

iPhone यूजर्स के लिए हाल ही में iOS 26 अपडेट एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, लेकिन इसके बाद कई लोगों ने देखा कि उनकी फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। भारत और दुनिया भर के कई iPhone यूजर्स ने शिकायत की कि फोन सिर्फ एक घंटे में 100% से 79% तक गिर गया, जबकि कुछ यूजर्स ने बताया कि उनकी बैटरी पहले से कहीं ज्यादा जल्दी खत्म हो रही है। यह समस्या सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम्स पर तेजी से चर्चा में आ गई। news और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत

Apple ने इसे लेकर क्या कहा है?

Apple ने पहली बार इस तरह के मामलों में आधिकारिक रूप से बयान दिया है। कंपनी ने अपनी सपोर्ट वेबसाइट पर स्पष्ट किया कि बड़े iOS अपडेट के बाद iPhone में अस्थायी बैटरी और थर्मल परफॉर्मेंस बदलाव होना सामान्य है। Apple के अनुसार नया अपडेट सिस्टम को डेटा को रिइंडेक्स करने और यूजर की एक्टिविटी के अनुसार खुद को एडजस्ट करने का समय देता है। यह प्रक्रिया हार्डवेयर पर अतिरिक्त दबाव डालती है, जिससे बैटरी थोड़े समय के लिए जल्दी खत्म होने लगती है। Apple ने भरोसा दिलाया कि यह समस्या अस्थायी है और कुछ दिन इस्तेमाल के बाद फोन का परफॉर्मेंस सामान्य हो जाएगा। news और पढें: इन 5 वजहों से ओवरहीटिंग होता है iPhone, तुरंत करें बंद

iPhone की बैटरी अपडेट के बाद क्यों जल्दी खत्म होती है?

Apple ने बताया कि बड़े iOS अपडेट के तुरंत बाद बैटरी खत्म होने के पीछे मुख्य कारण हैं, सिस्टम अपने आप को नया सेट करने के लिए ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करता है, डिवाइस में हीट का बढ़ना (थर्मल परफॉर्मेंस बदलाव) और बैकग्राउंड प्रोसेसेस का चलना। ये सभी चीजें अपडेट का सामान्य हिस्सा हैं और कुछ दिन बाद अपने आप ठीक हो जाती हैं।

यूजर्स अब क्या कर सकते हैं?

Apple ने iPhone यूजर्स को कहा है कि वे धैर्य रखें और सिस्टम के सही होने का इंतजार करें। अगर कोई यूजर अभी अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो वह iOS 26 का अगला छोटा अपडेट आने तक इंतजार कर सकता है। इसमें बैटरी और परफॉर्मेंस में सुधार आने की उम्मीद है। साथ ही iOS 26 में नया Liquid Glass डिजाइन भी हैजो लोग स्लो लग रहा है, उनके लिए Apple ने फोन के विज़ुअल इफेक्ट्स कम करने का ऑप्शन दिया है, ताकि फोन स्मूथ चले