
iOS 19 कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। Apple के इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आईफोन में विभिन्न बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस OS अपकमिंग iPhone 17 Series के साथ लाया जाएगा। सीरीज इस साल के अंत में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने अभी इसकी रिलीज डेट जारी नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में iOS 19 के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। हाल ही में यूट्यूब चैनल Front Page Tech ने इस OS में होनो वाले बड़े बदलावों की जानकारी दी है। आइये, जानते हैं।
iOS 19 का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें इसके कॉन्सेप्ट रेंडर्स दिखाए गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह आने वाले OS के रियल फुटेज पर बेस्ड है, जिसे Apple के सूत्रों द्वारा लीक किया गया है। इस अपडेट में इंटरफेस में ट्रांसपेरेंसी पर अधिक जोर दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें बटन, मेनू और नोटिफिकेशन शामिल हैं।
टिप्स्टर ने iPhone के लिए बिल्कुल नए कैमरा एप का मॉकअप शेयर किया है, जिसमें स्क्रीन पर बटन फ्लोटिंग होंगे। इससे पहले, इसी टिप्स्टर ने अपडेटेड कैमरा एप के रीक्रिएटेड विजुअल को भी पेश किया था।
टिप्स्टर का यह भी कहना है कि iOS 19 एक डेलिकेट लाइटिंग इफेक्ट पेश कर सकता है। खासतौर पर लॉक स्क्रीन पर फ्लैशलाइट और कैमरा शॉर्टकट के बारे में कहा जाता है कि जब iPhone झुका या हिलाया जाता है तो एक हल्की चमक दिखाई देती है।
लीक के अनुसार, iOS 19 में संशोधित, गोल एप आइकन वर्तमान में आंतरिक परीक्षण बिल्ड में डिफॉल्ट रूप से छिपे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडर्ड स्क्वरकल शेप के आइकन पर लंबे समय तक प्रेस करने से एक एनीमेशन चालू होता है, जिसके बाद आइकन अपने गोल एडिशन में बदल जाता है। इससे पता चल रहा है कि Apple जानबूझकर अपडेट किए गए डिजाइन को जून में WWDC 2025 में इसके ऑफिशियल रिवील तक छिपाकर रखना चाहता है।
डिजाइन में एक अन्य बदलाव यह भी है कि एक गोल आकार का टैब बार लाया जा रहा है, जिसे अब एप स्टोर, एप्पल म्यूज़िक, एप्पल टीवी, मैसेज और फोन जैसे कई बेसिक ऐप में शामिल किया गया है। खासतौर से सर्च टैब में, यूजर्स को बाईं ओर एक गोलाकार बटन के साथ एक फैला हुआ सर्च बार मिलेगा, जिससे वे एक ही टैप से पूरे टैब बार को रिस्टोर कर सकेंगे। कॉन्सेप्ट वीडियो में एक नया एनीमेशन भी दिखाया गया है, जो टैब के बीच नेविगेट करते समय चलता है।
लेटेस्ट रेंडर यह भी संकेत देते हैं कि Apple iOS 19 इंटरफेस के सभी हिस्सों में नरम, अधिक गोल कोनों को अपना रहा है। इससे एप आइकन को लंबे समय तक दबाकर एक्टिव किया जाता है। साथ ही कंट्रोल सेंटर के वॉल्यूम और ब्राइटनेस स्लाइडर में भी बदलाव दिखेगा। इसके अलावा, कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच को आसान बनाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language