comscore

iOS 17 Update: Apple के इन iPhone को नहीं मिलेगा आईओएस 17 का अपडेट, ये है नाम

IOS 17 Update: 5 जून को WWDC 23 का आयोजन होने वाला है और इस दौरान iOS 17 के अपडेट की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया जा सकता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 05, 2023, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iOS 17 का ऐलान WWDC 23 कार्यक्रम के दौरान किया जा सकता है।
  • नए IOS के अपडेट के बाद करीब तीन आईफोन बाहर हो सकते हैं।
  • कुछ पुराने मॉडल्स को इस अपडेट से बाहर रखा जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iOS 17 Update: इस साल जून में होने वाले WWDC 23 इवेंट की डेट का ऐलान हो चुका है और इस कार्यक्रम के दौरान लेटेस्ट iOS 17 का भी घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही उसके अपडेट की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया जा सकता है। हालांकि Cupertino बेस्ड अमेरिकी कंपनी ने अभी लेटेस्ट iOS 17 के किसी भी फीचर्स का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऑफिशियल ऐलान से पहले ही टेक जगत में इस लेटेस्ट आईओएस को लेकर अफवाहों का बाजार गर्मा गया है। news और पढें: iPhone में आ रही अजीब दिक्कत, ऑटोमैटिकली बंद हो रहे फोन

MacRumors नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट सिर्फ इन डिवाइसों को प्राप्त होगा। Apple के इस लेटेस्ट ओएस iOS 17 का अपडेट सिर्फ दो जनरेशन के आईफोन मॉडल्स को दिया जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में। news और पढें: iOS 17 Update: आज से बदल जाएगा आपका iPhone, मिलेंगे कई नए फीचर्स

iOS 17 का कब मिलेगा अपडेट

ऐप्पल द्वारा लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट सितंबर के बाद ही जारी किया जा सकता है। बीते साल IOS 16 का अपडेट जारी किया था और अब अपकमिंग अपडेट में से दो डिवाइसों का नाम हटाया जा सकता है। MacRumors के मुताबिक, अपकमिंग आईओएस अपडेट iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को नहीं मिलेगा।

इनको नहीं मिलेगा अपकमिंग ओएस का अपडेट

साल 2017 में इन तीनों डिवाइसों को एक साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहला आईफोन साल 2007 में लॉन्च किया था तो 10वीं एनिवर्सिरी होने पर उसने iPhone X को भी लॉन्च किया था और इस डिवाइस को बिना किसी होम बटन के पेश किया था। इसमें वाइड नॉच का इस्तेमाल किया था।

इन iPad को भी नहीं मिलेगा अपडेट

आईफोन के अलावा आईपैड को भी नया iPadOS का ऐलान किया जाएगा। इसका ऐलान WWDC 23 में किया जा सकता है। हालांकि ये लेटेस्ट आईपैडओएस का सभी डिवाइस को नहीं मिलेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।

iPhone 15 इस साल होगा लॉन्च

ऐप्पल की तरफ से इस बार आईफोन की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज का नाम आईफोन 15 लाइनअप होगा, जिसमें कुल चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में कैमरा सेंसर से लेकर कई बड़े अपडेट देखे जा सकते हैं।