comscore

Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप 32GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप 13th Gen Intel Core H-series (i9, i7, i5) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 32GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। जानें दाम।

Published By: Manisha | Published: Jul 07, 2023, 04:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix ZEROBOOK 13 में 15.6 इंच FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है
  • यह लैपटॉप 13th-generation Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है
  • लैपटॉप की सेल 11 जुलाई से शुरू होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix ZEROBOOK 13 सीरीज लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप 13th Gen Intel Core H-series (i9, i7, i5) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 32GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 70Wh की बैटरी दी गई, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: Infinix Zerobook 13 लैपटॉप की भारत में सेल शुरू, Flipkart पर मिल रहा डिस्काउंट

Infinix ZEROBOOK 13 Price and availability

दाम की बात करें, तो Infinix ZEROBOOK 13 Core i5 के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपये है। Core i7 के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। Core i7 के 32GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। Core i9 के 32GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,990 रुपये है। इसकी सेल 11 जुलाई से शुरू होगी।

 

Infinix ZEROBOOK 13 Specifications

-15.6 इंच FHD+ का डिस्प्ले

-13th-generation Intel Core i9 प्रोसेसर

-32GB RAM

-Windows 11 Home

-FHD वेबकैम

-70Wh बैटरी

-100W फास्ट चार्जिंग

स्पेफिकेशन की बात करें, तो ZEROBOOK 13 में 15.6 इंच FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 400 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th-generation Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 96EU Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसमें 32GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए FHD वेबकैम दिया गया है। कॉलिंग के दौरान AI नॉइस कैंसिलेशन के लिए इस दो डिजिटल माइक्रोफोन दिया गया है। लैपटॉप में 70Wh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, SDcard कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। ऑडियो के लिए लैपटॉप के फ्रंट में हाई-फ्रीक्वैंसी स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें 2W साउंड आउटपुट आता है। वहीं, 2 में दो लो-फ्रीक्वैसी स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें 1W साउंड आउटपुट मिलता है।