
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी भारत में नया फोन लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही भारत में Infinix Smart 8 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें, भारत से पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं इस फोन के इंडिया लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Infinix Smart 8 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। कहा जा रहा है कि यह फोन भारतीय मार्केट में 10,000 से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इनफिनिक्स का यह बजट फोन भारत से पहले ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। ऐसे में भारतीय मॉडल की कीमत ग्लोबल वेरिएंट के समान हो सकती है।
ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो Infinix Smart 8 फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ कंपनी 3GB व 4GB RAM के ऑप्शन दे सकती है। इसके साथ स्टोरेज में 64GB और 128GB का ऑप्शन मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। यह कैमरा सर्कुलर रिंग कैमरा मॉड्यूल में मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, इस बजट फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है। इस फोन में Timber Black, Shiny Gold, Crystal Green, Galaxy White कलर ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language