02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix InBook Y4 Max लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix INBook Y4 Max लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में तीन प्रोसेसर मॉडल्स 13th-generation Intel core i3, i5 और i7 पेश किए गए हैं। जानें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 15, 2024, 04:56 PM IST

Infinix InBook Y4 Max

Story Highlights

  • Infinix INBook Y4 Max लैपटॉप भारत में लॉन्च
  • लैपटॉप को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है
  • लैपटॉप की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध

Infinix InBook Y4 Max लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का मिड-रेंज लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 16 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप तीन प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 13th-generation Intel core i3, i5 और i7 शामिल हैं। यह Windows 11 Home Edition से लैस है। लैपटॉप में 70Wh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक की यूसेज देता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Infinix InBook Y4 Max: Price and Availability

जैसे कि हमने बताया Infinix InBook Y4 Max को तीन प्रोसेसर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें 13th-generation Intel core i3, i5 और i7 मॉडल्स शामिल हैं। लैपटॉप के बेस 3th-generation Intel core i3 मॉडल के 16GB RAM +512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,990 रुपये है। कंपनी ने फिलहाल अन्य वेरिएंट्स की कीमत रिवील नहीं की है। इस लैपटॉप को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इसमें दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जो कि सिल्वर और ब्लू हैं।

Infinix InBook Y4 Max Specifications

-16 इंच का IPS LCD FHD डिस्प्ले

-Intel 13th Gen i3-1315U, i5-1335U और i7-1355U प्रोसेसर

-Windows 11 Home Edition

-70Wh बैटरी

-65W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 300 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel 13th Gen i3-1315U, i5-1335U और i7-1355U प्रोसेसर से लैस है। इसमें Intel core i3 1315U, 16GB RAM + 512GB SSD, Intel core i5 1335U, 16GB RAM + 512GB SSD, Intel core i7 1355U और 16GB RAM + 512GB SSD मॉडल पेश किए गए हैं। यह लैपटॉप Windows 11 Home Edition पर काम करता है।

TRENDING NOW

बैटरी और कनेक्टिविटी

Infinix InBook Y4 Max की बैटरी 70Wh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक की यूसेज देता है। यह लैपटॉप 18mm पतला और 1.8kg भारी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी-ए प3.0 पोर्ट, यूएसबी-सी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसमें Backlit keyboard दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language