
Infinix ने लंबे समय से चर्चा में बने INBook Y2 Plus लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें 11 जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ-साथ एसएसडी स्टोरेज और कई सारे कनेक्टिविटी पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में यूएसबी-टाईप C चार्जिंग और PD का सपोर्ट दिया गया है। इस नए लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
इनफिनिक्स ने अपने नए लैपटॉप में 15.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 260 निट्स है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 83 प्रतिशत है। इसमें शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
इस लैपटॉप में 6.36 इंच का ग्लस टचपैड मिलता है, जो मल्टी-टच और जेस्चर कंट्रोल से लैस है। इसमें बैकलिट वाला कीबोर्ड दिया गया है। इसके बटन की डेप्थ 1.5mm और रिस्पॉन्स टाइम 5ms है। वहीं, इसकी बॉडी में अलमुनियम का इस्तेमाल किया गया है।
सीमलेस वर्किंग के लिए इनबुक वाय2 प्लस में 11 जनरेशन वाला इंटेल प्रोसेसर है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसके 1TB स्टोरेज मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा।
इनफिनिक्स के नए लैपटॉप में 50Wh की दमदार बैटरी दी गई है। इसको 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को जीरो से 75 प्रतिशत तक चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है।
इस लैपटॉप का कुल प्लेबैक टाइम 10 घंटे है। कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इनबुक वाय2 प्लस दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके Intel Core i3-1115G4 + 8GB RAM मॉडल की कीमत 27,490 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट Intel Core i5-1155G7 + 16GB RAM 34,990 रुपये में सेल के लिए अवेलेबल है। इस लैपटॉप को सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर में जल्द ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language