02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix InBook Y1 Plus भारत में 20 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी डेट की कंफर्म

Infinix InBook Y1 Plus कंपनी का बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है। कंपनी ने लैपटॉप की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसके अलावा, लैपटॉप के फीचर्स Flipkart पर लिस्ट हो चुके हैं। पढ़ें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 19, 2023, 12:25 PM IST

Infinix InBook Y1 Plus

Story Highlights

  • Infinix InBook Y1 Plus में मिलेगा 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले
  • Intel Core i3 10th gen प्रोसेसर से लैस होगा लैपटॉप
  • लैपटॉप में 50Whr की बैटरी मिलेगी

Infinix InBook Y1 Plus की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है, जो कि जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस लैपटॉप की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले इस लैपटॉप के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किए जा चुके हैं।

Infinix InBook Y1 Plus India Launch Date

कंपनी Infinix InBook Y1 Plus लैपटॉप को भारतीय मार्केट में 20 फरवरी दोपहर 12 बजे यानी कल लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया है। इससे साफ होता है कि इनफिनिक्स के इस लैपटॉप की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। लैपटॉप में ग्रे, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। कीमत और सेल डेट का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही किया जाएगा।

 

Infinix InBook Y1 Plus: Features

फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप Flipkart पर लिस्ट हो चुका है, ऐसे में इस लैपटॉप के कुछ फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही रिवील हो गई है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 250 Nits होगी। इसके अलावा, लैपटॉप के किनारो पर पतले बेजल्स मिलेंगे। साथ ही यह लैपटॉप Intel Core i3 10th gen प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

लैपटॉप में 50Whr की बैटरी मिलेगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की यूसेज देगी। इसके अलावा, लैपटॉप में चार्जिंग के लिए 45W टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। यह लैपटॉप 1 घंटे के अंदर 75 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.0 व HDMI पोर्ट मिलेंगे।

TRENDING NOW

अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2MP का वेबकैम दिया जाएगा, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट, डुअल मैइक और AI नॉइस रिडक्शन फीचर मौजूद होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language