comscore

Infinix GT 20 Pro और GT Book इस दिन देंगे बाजार में दस्तक, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Infinix GT 20 Pro और GT Book लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच दोनों डिवाइस की लॉन्च डेट सामने आई है। दोनों में आरजीबी लाइट के साथ Cyber Mecha डिजाइन दिया जाएगा। दोनों लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 10, 2024, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix GT 20 Pro और GT Book भारत में लॉन्च होने वाले हैं
  • दोनों की लॉन्च डेट आ गई है
  • दोनों डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix GT 20 Pro और GT Book की लॉन्च डेट आ गई है। इन दोनों डिवाइस को इस महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जिनका मुकाबला शाओमी, वीवो, लेनेवो, एचपी और सैमसंग जैसे ब्रांड के डिवाइसेज से होगा। सबसे पहले जीटी 20 प्रो फोन की बात करें, तो इसमें Cyber Mecha डिजाइन और RGB लाइट मिलेंगी, जो कॉल और मैसेज आने पर ब्लिंक होंगी। इसमें ग्लोबल वेरिएंट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, जीटी बुक लैपटॉप में आरजीबी लाइटिंग से लेकर दमदार बैटरी तक दी जाएगी। news और पढें: Infinix GT Book लैपटॉप 16 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कब होंगे दोनों डिवाइस लॉन्च ?

91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Infinix GT 20 Pro और GT Book को 21 मई 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही गेमिंग एक्सेसरीज से भी पर्दा उठाया जाएगा, जिनमें मैगकेस, फिंगर स्लीव्स, कूलिंग फैन, आरजीबी हेडफोन, कीबोर्ड और माउस शामिल है। news और पढें: Infinix GT 20 Pro की कीमत हुई कंफर्म, 21 मई को लॉन्च होगा फोन

news और पढें: Infinix GT 20 Pro इस साइट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत में जीटी 20 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च हो सकता है। यदि यह जानकारी सही होती है, तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसमें Mali-G610 MC6 GPU के साथ MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

गेमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 108MP सहित 2MP का डेपथ और मैक्रो सेंसर मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसे 45w फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

Infinix GT Book की डिटेल

मीडियो रिपोर्ट्स व लीक्स के अनुसार, इनफिनिक्स जीटी बुक लैपटॉप में 15 से 16 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें Intel Core i9-13900H प्रोसेसर और Nvidia RTX 4060 GPU मिलेगा। इसके अलावा, लैपटॉप में ICE Storm 3.0 डुअल फैन का भी सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे यह ओवरहीट नहीं होगा। इसमें 70Wh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसको 190W पावर अडैप्टर से चार्ज किया जाएगा।

इनफिनिक्स जीटी बुक लैपटॉप में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई के साथ-साथ यूएसबी, एचडीएमआई और हेडफोन जैक जैसे पोर्ट भी दिए जाएंगे।