
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Tech Museum: भारत सरकार देश की राजधानी दिल्ली में जल्द टेक म्यूजियम खोलने की तैयारी कर रही है। इस म्यूजियम को Nav Bharat Udyan में स्थापित किया जाएगा, जो कि Central Vista का हिस्सा है। इसमें उभरती हुई तकनीक को दर्शाया जाएगा। साथ ही, भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके डिजाइन और विकास के लिए केंद्र की कंस्ट्रक्शन एजेंसी CPWD ने परामर्श प्रस्ताव मांगे हैं, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार टेक म्यूजियम में देश में उपयोग की जा रही तकनीक को दिखाएगी, जिससे लोग टेक्नोलॉजी के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे। इसके अलावा, म्यूजियम में भविष्य में आने वाली तकनीक 3-डी मैप, टच-एनेबल्ड डिस्प्ले, एवी प्रोजेक्शन, मल्टी-टच टेबल, एलईडी प्रोजेक्शन और होलोग्राम के जरिए देखने को मिलेगी। सरकार का मानना है कि इससे भारत वासियों के मन में गर्व की भावना पैदा होगी।
सीपीडब्ल्यूडी के दस्तावेज से मिली जानकारी के अनुसार, टेक म्यूजियम किसी विशिष्ट तकनीक पर काम नहीं करेगा। यह एग्जीबिशन के माहौल के अनुरूप संचार के सबसे प्रभावी उपकरणों का उपयोग करेगा। इसके लिए खास सलाहकारों को नियुक्त किया जाएगा, जो इसके डिजाइन के साथ थीम को तैयार करेंगे।
Tech Museum का निर्माण Nav Bharat Udyan में होगा, जो कि सरकार के Central Vista पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है। मास्टर प्लान के तहत सेंट्रल विस्टा एक्सिस को रिज से नदी तक वर्तमान 2.9 किलोमीटर से 6.3 किलोमीटर तक दृष्टिगत रूप से एकीकृत किया जाएगा।
टेक म्यूजियम के अलावा सेंट्रोल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई संसद का भी निर्माण हुआ है। इस संसद में कल यानी 19 सितंबर से कामकाज शुरू होगा। इसमें AI तकनीक पर आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम लगा है। इसमें संसदों की सुविधा के लिए डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन माइक्रोफोन लगाए गए हैं। इसमें स्मार्ट डिस्प्ले को भी लगाया गया है। यही नहीं नई संसद में ऑडियो और विजुअल सिस्टम भी लगे हैं।
Author Name | Ajay Verma
Select Language