
भारत में जितनी तेजी से डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, उतनी तेजी से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। हैकर्स फेक वेबसाइट्स बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इनमें पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट भी शामिल हैं। भारत सरकार ने इन ही में से छह फर्जी पासपोर्ट वेबसाइट को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार का दावा है कि इन साइट्स के जरिए धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आइए इन फेक वेबसाइट के बारे में जानते हैं…
इस वेबसाइट का इंटरफेस बिल्कुल असली पासपोर्ट साइट के जैसा है। इसमें यूजर्स को निजी डिटेल दर्ज करने के लिए फॉर्म दिया जाता है, जिससे जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है। हालांकि, अब इस साइट पर बैन लगा दिया है। लेकिन, अब भी सतर्क रहने की जरूरत है।
यह एक और फर्जी वेबसाइट है, जिसके बारे में सरकार ने लोगों को आगाह किया है। हैकर्स ने इस साइट में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर वोटर आईडी कार्ड बनाने तक की सुविधा दी थी, जिससे वह लोगों का निजी डेटा चुराकर उनके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते थे।
भारत सरकार के अनुसार, यह एक फेक वेबसाइट है। इसे खासतौर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया था। इसमें पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलता था।
पासपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि यह वेबसाइट फर्जी है। लोगों को इससे बचकर रहने की जरूरत है।
passport-seva.in फेब साइट है। सरकार का दावा है कि हैकर्स अब भी इस साइट का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस साइट का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई है।
सरकार ने इस साइट को लेकर चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि इस वेबसाइट का उपयोग न करें और अपनी निजी जानकारी इसमें दर्ज न करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language