comscore

पासपोर्ट बनाने वाली 6 फर्जी वेबसाइट से रहें बचकर, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

भारत सरकार ने छह पासपोर्ट वेबसाइट्स का ऐलान किया है, जिन्हें फर्जी बताया गया है। साथ ही, लोगों को इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है। इनके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2023, 08:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सरकार ने छह फर्जी वेबसाइट्स का ऐलान किया है।
  • इन फेक साइट्स से बचकर रहने की अपील की गई है।
  • केंद्र सरकार का मानना है कि इन वेबसाइट्स के जरिए लोगों की निजी जानकारी चुराई गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में जितनी तेजी से डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, उतनी तेजी से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। हैकर्स फेक वेबसाइट्स बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इनमें पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट भी शामिल हैं। भारत सरकार ने इन ही में से छह फर्जी पासपोर्ट वेबसाइट को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार का दावा है कि इन साइट्स के जरिए धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आइए इन फेक वेबसाइट के बारे में जानते हैं… news और पढें: भारत सरकार के फोन ट्रैकिंग प्रस्ताव पर छिड़ी बहस, Apple और Google ने किया विरोध

www.indiapassport.org

इस वेबसाइट का इंटरफेस बिल्कुल असली पासपोर्ट साइट के जैसा है। इसमें यूजर्स को निजी डिटेल दर्ज करने के लिए फॉर्म दिया जाता है, जिससे जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है। हालांकि, अब इस साइट पर बैन लगा दिया है। लेकिन, अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। news और पढें: क्या वाकई चीनी ऐप TikTok भारत में होगा दोबारा लॉन्च ? सरकार व कंपनी ने बताई सच्चाई

www.online-passportindia.com

यह एक और फर्जी वेबसाइट है, जिसके बारे में सरकार ने लोगों को आगाह किया है। हैकर्स ने इस साइट में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर वोटर आईडी कार्ड बनाने तक की सुविधा दी थी, जिससे वह लोगों का निजी डेटा चुराकर उनके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते थे। news और पढें: Android यूजर्स सावधान! मंडरा रहा निजी डेटा चोरी का खतरा; एजेंसी ने दी चेतावनी

www.passportindiaportal.in

भारत सरकार के अनुसार, यह एक फेक वेबसाइट है। इसे खासतौर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया था। इसमें पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलता था।

www.passport-india.in

पासपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि यह वेबसाइट फर्जी है। लोगों को इससे बचकर रहने की जरूरत है।

www.passport-seva.in

passport-seva.in फेब साइट है। सरकार का दावा है कि हैकर्स अब भी इस साइट का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस साइट का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई है।

www.applypassport.org

सरकार ने इस साइट को लेकर चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि इस वेबसाइट का उपयोग न करें और अपनी निजी जानकारी इसमें दर्ज न करें।