Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 16, 2023, 08:54 AM (IST)
भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In समय-समय पर यूजर्स की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी करती रहती है। हाल ही में इस एजेंसी ने iPhones को लेकर चेतावनी दी थी। अब सर्ट-इन ने सैमसंग (Samsung) और गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्टफोन्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। इसमें फोन्स हैकर्स के निशाने पर होने और पर्सनल डेटा चोरी होने की बात कही गई है। और पढें: Samsung Smart TV सिर्फ 13,990 रुपये में खरीदें, Amazon-Flipkart नहीं यहां के ऑफर ने मचाई लूट
CERT-In ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Samsung के उन स्मार्टफोन में खामी पाई गई है, जो इस वक्त एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर काम करते हैं, जबकि Google Pixel फोन्स के लिए 5 दिसंबर से पहले जारी हुए सिक्योरिटी पैच में थ्रेट डिटेक्ट किया गया है। और पढें: Samsung Galaxy Z Flip6 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही 30,400 की फाडू छूट
एजेंसी ने आगे बताया कि स्मार्टफोन की सुरक्षा में आई खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स सिक्योरिटी लेयर को बायपास करके यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच सकते हैं। इससे डेटा लीक होने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। और पढें: वायरलेस चार्जिंग सच में आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जानें
सर्ट-इन की चेतावनी को ध्यान में रखकर सैमसंग और गूगल दोनों ने ही अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किए हैं, जिनमें नए सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। अगर आप इन दोनों ब्रांड में से किसी एक का डिवाइस यूज करते हैं, तो आप लेटेस्ट अपडेट को जरूर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। इससे आपका निजी डेटा सुरक्षित रहेगा।
1. अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
2. आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा।
3. यहां से आप नया सिक्योरिटी अपडेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CERT-In (कंप्यूटर ऐमरजेंसी रिसॉन्स टीम ऑफ इंडिया) एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के अंडर में काम करती है। यह एजेंसी स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर पैच की जांच करती है। यदि इनमें कोई वल्नेरेबिलिटी मिलती है, तो एजेंसी तुरंत एडवाइजरी जारी करती है।
साइबर सुरक्षा एजेंसी सर्ट-इन ने इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच एप्पल (Apple) के डिवाइस में करीब 28 वल्नेरेबिलिटी का पता लगाया और उनके लिए वॉर्निंग जारी की।