Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 15, 2023, 01:11 PM (IST)
Apple iPhones दुनियाभर में अपने सेफ्टी फीचर्स की वजह से पॉपुलर है। अब आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोज के कामों और कम्यूनिकेशन के लिए Apple iPhone पर निर्भर है। अपने यूजर्स को सिक्योर रखने के लिए Apple समय-समय पर अपने डिवाइसेज के लिए सिक्योरिटी अपडेट रोल आउट करता रहता है। और पढें: iPhone 18 Pro Max: कब हो सकता है लॉन्च? डिजाइन, बैटरी और कैमरा अपग्रेड्स को लेकर नई लीक आई सामने
Apple हमेशा iPhone यूजर्स को बेहतर फीचर्स और सेफ्टी एक्सपीरियंस के लिए iOS का लेटेस्ट वर्जन चलाने की सलाह देता है। हालांकि, कुछ Apple iPhone यूजर डेटा की कमी या इस्तेमाल में आसानी के कारण अपने iOS वर्जन को अपग्रेड नहीं करते हैं। वहीं बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि पुराने iOS वर्जन को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। Apple iOS में भी कुछ खामियां देखी गई हैं। इसे देखते हुए भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। और पढें: iPhone Air 2 और iPhone 17e की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि iOS में कई खामियां रिपोर्ट की गई हैं जिसका सीधा फायदा हैकर्स को मिलेगा। इसके जरिए हैकर iOS डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने और सेंसटिव डेटा को एक्सेस करने की परमीशन पा सकते हैं। ये बग्स iPhone 8 या बाद के वर्जन के लिए 16.3.1 से पहले के Apple iOS वर्जनों, सभी iPad Pro मॉडल, iPad Air 3rd-gen, iPad 5th-gen और iPad mini 5th-gen को प्रभावित करेंगे। और पढें: साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या
CERT-In के अनुसार, ये खामियां Apple iOS में कर्नेल में फ्री इशू के बाद इस्तेमाल, शॉर्टकट में टेम्परेरी फाइल्स की गलत हैंडलिंग और WebKit कंपोनेंट्स के कारण मौजूद हैं। कोई भी हैकर मैलेशियस वेब कंटेंट भेजकर और एरर को ट्रिगर करके इन खामियों का फायदा उठा सकता है। किसी भी ठगी से बचने के लिए, आपको जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए। Apple सेफ्टी अपडेट्स में इसके बारे में बता गया है।