Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2024, 01:10 PM (IST)
HP ने भारतीय मार्केट में Microsoft Copilot+ के पहले लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। ये लैपटॉप HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X AI हैं, जो कि Qualcomm X Elite चिप से लैस हैं। इनमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे। दोनों ही लैपटॉप 16GB RAM व 1TB स्टोरेज से लैस है। इनमें 14 इंच डिस्प्ले दी गई है, जिसमें आपको 300nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मौजूद है। दोनों ही लैपटॉप में 59Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इन लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Year Ender 2025: इस साल के Top 5 Gaming Laptops, हर तरह के क्रिएटिव कामों के लिए हैं परफेक्ट
कंपनी ने HP EliteBook Ultra को 1,69,934 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस लैपटॉप में Atmospheric Blue कलर ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरी ओर HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये है। इस लैपटॉप में Meteor Silver कलर ऑप्शन मिलता है। दोनों ही लैपटॉप की सेल HP ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
फीचर्स की बात करें, तो HP EliteBook Ultra में 14 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2.2K है। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, ये लैपटॉप Snapdragon X Elite X1E-78-100 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB LPDDR5x RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप की बैटरी 59Wh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप में टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 1 USB Type-C 10Gbps signalling rate, 1 USB Type-A 5Gbps signalling rate, 1 stereo headphone/microphone कॉम्बो जैक मिलता है। एआई फीचर्स की बात करें, तो इनमें आपको लाइव कैप्शन, को-क्रिएट फोटो व पेंट और स्टूडियो इफेक्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम
वहीं, दूसरी ओर HP OmniBook X में भी 14 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का भी रेजलूशन 2.2K है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, ये लैपटॉप Snapdragon X Elite X1E-78-100 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB LPDDR5x RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। ग्राफिक्स के लिए इसमें भी Qualcomm Adreno मौजूद है। इस लैपटॉप की बैटरी 59Wh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB Type-A 10Gbps signalling rate, 1 headphone/microphone कॉम्बो जैक, 1 USB Type-C 10Gbps signalling rate (USB Power Delivery, DisplayPort 1.4a), 1 USB Type-C 40Gbps signalling rate (USB Power Delivery, DisplayPort 1.4a आदि शामिल है।