Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2023, 05:46 PM (IST)
बंगाल की खाड़ी में मूचा के बाद चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने दस्तक दे दी है। इस तूफान ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह तूफान देश के कई राज्यों में पहुंचने वाला है, जिस वजह से तेज हवाएं व बारीश हो सकती है। साथ ही, भारी नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में अलर्ट रहने की बहुत जरूरत है। हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस चक्रवात को आसानी ट्रैक कर सकते हैं। और पढें: Cyclone Biparjoy: गुजरात में शुरू हुई इंट्रा-सर्किल रोमिंग, जानें क्या है यह सर्विस और कैसे होती है एक्टिवेट
इस वेबसाइट के जरिए आप चक्रवात बिपरजॉय की हर गतिविधि को आसानी मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें आपको चक्रवात की सैटेलाइट इमेज और एनिमेशन देखने को मिलेगी। इसके अलावा, आप उन क्षेत्रों के बारे में भी जान सकेंगे, जहां यह तूफान पहुंचने वाला है। साथ ही, वेबसाइट में हवा, तापमान और प्रेशर से जुड़ी जानकारी भी मिलती है।
आप इस वेबसाइट से किसी भी तूफान की प्रोग्रेस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसमें आपको उन जगहों की डिटेल मिलेगी, जहां तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इसके अलावा, उन क्षेत्रों के बारे में भी पता चलेगा, जहां तूफान दस्तक देने वाला है।
ऊपर बताई गई वेबसाइट्स की तरह यह साइट भी तूफान का अपडेट देती है। आप इसके जरिए किसी भी तूफान को ट्रैक कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप इस वेबसाइट में जाकर बिपरजॉय के बारे में सर्च करेंगे, तो यह वेबसाइट आपको सीधा बिपरजॉय स्टॉर्म ट्रैकर पर ले जाएगी, जहां आप इससे प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, चक्रवात से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।
स्काइमेट वेबसाइट में मौसम के साथ-साथ तूफान से जुड़ी जानकारी मिलती है। इसके अलावा, यह साइट यूजर को मौसम बिगड़ने और तूफान के आने का अलर्ट भी देती है।
चक्रवात को बिपरजॉय नाम बांग्लादेश ने दिया है। इस नाम का मतलब ‘Disaster’ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तूफानों के नाम WMO (World Meteorological Organisation) की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर रखे जाते हैं।