comscore

Chrome में आ गया iPhone वाला Swipe Style Animations, ऐसे करें एक्टिवेट

अब Android यूजर्स को मिलेगा iPhone जैसा मजेदार एक्सपीरियंस। Google ने Chrome ब्राउजर में नया Swipe Animation फीचर जोड़ा है, जिससे पेज बदलते वक्त स्क्रीन पर दिखेगा शानदार ट्रांजिशन। यह फीचर न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि ब्राउजिंग को और भी स्मूद बना देता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 04:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google हमेशा अपने Chrome ब्राउजर को बेहतर बनाने में लगा रहता है। यही वजह है कि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ब्राउजर बना हुआ है। अब Android यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर आया है iPhone जैसी Swipe Animations, Android 13 में Google ने “Predictive Back” नाम का फीचर जोड़ा था, जिससे आप पीछे जाने से पहले देख सकते थे कि आप किस स्क्रीन पर जा रहे हैं। अब Chrome में भी कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

क्या है यह नया Swipe Animation फीचर

Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर iOS के पेज ट्रांजिशन जैसा है। जब आप पीछे जाने के लिए स्वाइप करते हैं, तो Chrome पिछली वेबसाइट की हल्की-सी झलक दिखाता है। अगर वह नया टैब है, तो ग्रे रंग की स्क्रीन और Chrome का लोगो दिखाई देता है, जो बताता है कि आप एक खाली टैब पर लौटेंगे। यह फीचर Chrome के वर्जन 138 में कुछ चुनिंदा यूजर्स को दिख रहा है। पहले यह “flag” के पीछे छिपा था, लेकिन अब Google इसे आम यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है।

कैसे करें इस फीचर को ऑन (सिर्फ 1 मिनट में)

अगर आप भी इस iPhone-जैसे Swipe Animation को ट्राई करना चाहते हैं, तो Chrome खोलें और एड्रेस बार में टाइप करें chrome://flags। अब सर्च बॉक्स में दो flags सर्च करें #back-forward-transitions और #right-edge-goes-forward-gesture-nav दोनों को “Enable” करें। इसके बाद नीचे “Relaunch” बटन दिखाई देगा, जिस पर टैप करते ही Chrome रीस्टार्ट हो जाएगा और नया फीचर चालू हो जाएगा। आप सीधे यह भी टाइप कर सकते हैं chrome://flags#back-forward-transitions, chrome://flags#right-edge-goes-forward-gesture-nav इससे सर्च करने की झंझट नहीं रहेगी।

ध्यान देने वाली बातें

ध्यान दें कि ये फीचर्स अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में हैं, यानी सभी के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं किए गए हैं। इसलिए इनमें कभी-कभी थोड़ी बहुत विजुअल गड़बड़ (glitches) हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उसी तरीके से जाकर इन flags को फिर से “Disabled” करें। इसके बाद आपका Chrome पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। अगर आप नया और स्मूद ब्राउजिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यह फीचर जरूर ट्राई करें। iPhone जैसी फील अब Android Chrome में भी।