20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor भारत में बंद नहीं कर रहा अपना स्मार्टफोन बिजनेस, जल्द 4 नए फोन होंगे लॉन्च

Honor को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी जल्द ही भारतमें अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर सकती है। हालांकि, अब कंपनी ने ऑफिशियली इस तरह की सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है।

Published By: Manisha

Published: May 18, 2025, 09:16 AM IST

Honor (22)

Honor India को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने फाइनली इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह भारत में अपना बिजनेस बंद नहीं कर रहे हैं बल्कि कंपनी जल्द ही 4 नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल, कंपनी ने उन स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Honor India के Brand Custodian CP Khandelwal ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए बिजनेस बंद करने वाली सभी तरह की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने पोस्ट के जरिए इन सभी खबरों को गलत बताया साथ ही कहा कि Honor India जल्द ही भारत में 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।


Khandelwal ने पोस्ट के जरिए कहा कि लोगों को इस तरह की अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। सही अपडेट्स के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट्स का इंतजार करें। कंपनी ने इस पोस्ट के जरिए यह भी कहा कि उनकी जर्नी अभी खत्म नहीं बल्कि अभी शुरू हुई है।

TRENDING NOW

Madhav Sheth ने Nxtcell से मिलाया हाथ

HTech के CEO Madhav Sheth ने हाल ही में Nxtcell के साथ हाथ मिलाया है, जिसके बाद के ही अटकलें लगाई जा रही थी कि अब HTech का क्या होगा? क्या Honor India कंपनी भारत में अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद करने वाली है? हालांकि, अब कंपनी ने अपना रूख साफ कर दिया है। इसके अलवा 4 नए स्मार्टफोन के ऐलान के बाद फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगेंगी। फिलहाल, कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language