
Honor Pad X8 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। हाल ही में इस टैबलेट की लॉन्च डेट और सेल डिटेल्स रिवील की गई थी। इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम है, जिसकी सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 3GB RAM और 4GB RAM ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर से लैस है। टैब Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और सेल डिटेल्स।
कंपनी ने Honor Pad X8 को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, एक वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लॉन्च से पहले ही रिवील कर दी गई थी। इस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। टैब की सेल आज 22 जून से Amazon पर शुरू हो गई। सेल ऑफर्स की बात करें, तो SBI कार्ड के जरिए टैब पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
-10.1 इंच Full HD LCD डिस्प्ले
-Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर
-5MP का रियर कैमरा
-2MP का सेल्फी कैमरा
-5100mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में 10.1 इंच Full HD LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है। डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB/4GB RAM और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन पेश किए गए हैं। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह टैब Android 12 बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दा है कि सिंगल चार्ज में इस टैब का इस्तेमाल 14 घंटे तक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language