comscore

Honor Pad X8 भारत में 10 हजार से कम की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स और ऑफर्स

Honor Pad X8 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस टैब को 10 हजार से कम की रेंज में पेश किया है, जिसमें 10 इंच बड़ा डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स दिए हैं। जानें कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2023, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor Pad X8 की सेल भारत में शुरू हो चुकी है
  • टैबलेट को दो वेरिएंट्स में किया गया है लॉन्च
  • इसकी बैटरी 5100mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor Pad X8 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। हाल ही में इस टैबलेट की लॉन्च डेट और सेल डिटेल्स रिवील की गई थी। इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम है, जिसकी सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 3GB RAM और 4GB RAM ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर से लैस है। टैब Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और सेल डिटेल्स। news और पढें: Best Tablets under 10000: मूवी देखने के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैबलेट, कीमत 10 हजार से कम

Honor Pad X8 (4GB + 64GB) Price in India

कंपनी ने Honor Pad X8 को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, एक वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लॉन्च से पहले ही रिवील कर दी गई थी। इस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। टैब की सेल आज 22 जून से Amazon पर शुरू हो गई। सेल ऑफर्स की बात करें, तो SBI कार्ड के जरिए टैब पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। news और पढें: Amazon Deal on Tablets under 15000: कम दाम में लैपटॉप वाला काम करेंगे ये टैबलेट, कीमत 15 हजार से कम

Honor Pad X8 Specifications, Features

-10.1 इंच Full HD LCD डिस्प्ले
-Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर
-5MP का रियर कैमरा
-2MP का सेल्फी कैमरा
-5100mAh बैटरी news और पढें: Father’s Day Gift Ideas: पापा के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैबलेट्स, कीमत 10 हजार से कम

फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में 10.1 इंच Full HD LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है। डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB/4GB RAM और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन पेश किए गए हैं। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह टैब Android 12 बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दा है कि सिंगल चार्ज में इस टैब का इस्तेमाल 14 घंटे तक किया जा सकता है।