
Hisense ने भारत में 4 स्मार्ट 4K LED TV लॉन्च की है। ये स्मार्ट टीवी ट्राक्रोमा लेजर टेक्नोलॉजी बेस्ड स्क्रीन के साथ आती हैं और इनमें हाई रिफ्रेश रेट कासपोर्ट मिलता है। इसके अलावा गेमिंग लवर्स के लिए इन स्मार्ट टीवी में गेम मोड प्रो, HDMI 2.1, AMD फ्री सिंक प्रीमियम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन OLED स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है और कंपनी इन पर 4 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी के ये स्मार्ट टीवी Laser TV, E7K Pro, A7K और A6K मॉडल नंबर के साथ आते हैं। इनमें दो प्रीमियम प्राइस रेंज में आते हैं, जबकि दो बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है।
सबसे पहले बात करते हैं Hisense Laser TV की, जिसका मॉडल नंबर 120L9HE है और इसमें इमर्सिव होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा। इस टीवी में 120 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। बड़ी AR स्क्रीन वाली इस टीवी में डॉल्वी विजन, डॉल्वी एटमस, फिल्म मेकर मोड और 40W पावरफुल फ्रंट फाइरिंग स्पीकर्स मिलेंगे। इसके अलावा टीवी में TUV सर्टिफिकेशन मिलता है। इस टीीव में 120 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। यह MEMC टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 4,99,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकेंगे।
इस गेमिंग स्मार्ट टीवी में 240Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इसमें भी HDM! 2.1 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में गेम प्रो मोड, AMD फ्री सिंक प्रीमियम, VRR, ALLM और बिल्ट-इन वुफर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन विजन IQ, Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 49,999 रुपये है और इसे भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।
यह स्मार्ट टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमें JBL का 61W बिल्ट-इन वुफर मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी भी डॉल्वी विजन और डॉल्वी एटमस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें अडेप्टिव AI डेप्थ और पिक्सल ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी मिलता है। कंपनी के अन्य स्मार्ट टीवी की तरह इसमें भी बिल्ट-इन Alexa वॉइस असिस्टेंस का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, यह VIDAA SmartOS पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 28,999 रुपये है।
यह स्मार्ट टीवी गूगल के Android TV OS पर काम करता है। इसमें 4K स्क्रीन मिलती है, जिसके साथ AI अडेप्टिव डेप्थ टेक्नोलॉजी मिलेगा। इसके अलावा यह डॉल्वी विजन, HDR10+, गेम मोड प्लस, ALLM, VRR, eARC जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत भी 28,999 रुपये है। इसे Amazon से खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language