comscore

सरकार ने Android यूज करने वालों के लिए जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट! जानिए क्या करें

आपका Android फोन अचानक हैक हो जाए और आपके निजी डेटा किसी के पास चला जाए। भारतीय सरकार ने ऐसे ही खतरों को देखते हुए Android यूजर्स के लिए हाई-रिस्क अलर्ट जारी किया है। अब जानना जरूरी है कि ये खतरे क्या हैं और उनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 04, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारतीय सरकार ने Android फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए हाई-सिक्योरिटी अलर्ट जारी की है। भारत का साइबर सुरक्षा निगरानी संस्थान CERT-In ने Android के वर्जन 13, 14, 15 और 16 में कई गंभीर खामियां (vulnerabilities) पाए जाने के बाद यह चेतावनी दी है। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं, निजी जानकारी चुरा सकते हैं, हानिकारक कोड चला सकते हैं या फोन/टैबलेट को क्रैश कर सकते हैं। ध्यान रहे कि Android 16 अभी पूरी तरह से लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसमें भी ये सुरक्षा खामियां मौजूद हैं। news और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत

यह अलर्ट कितना गंभीर है?

CERT-In के अनुसार, ये खामियां किसी एक जगह नहीं बल्कि Android के कई हिस्सों में फैली हुई हैं। इनमें Android का Framework, Android Runtime, System, Widevine DRM, Project Mainline Modules और Kernel शामिल हैं। इसके अलावा हार्डवेयर से जुड़े कुछ कंपोनेंट्स जैसे Arm, Imagination Technologies, MediaTek और Qualcomm (सिर्फ Qualcomm के closed-source हिस्से नहीं बल्कि कई हिस्से) भी प्रभावित हैं। news और पढें: iOS और Android में आया Google का नया ‘Collaborate with Gemini’ फीचर, अब Drive पर मिलेंगी ये सुविधाएं

यूजर्स के लिए कौन-कौन से खतरे हैं?

सामान्य यूजर्स के लिए यह बहुत चिंता वाली बात हो सकती है। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके निजी डेटा तक पहुंच सकते हैं, आपके डिवाइस को पूरा कंट्रोल कर सकते हैं या ऐसे काम कर सकते हैं जो आमतौर पर गैरकानूनी होते है। कभी-कभी हैकर्स खतरनाक प्रोग्राम भी चला सकते हैं या डिवाइस को अस्थायी रूप से बंद कर सकते हैं। Android सिर्फ मोबाइल में नहीं बल्कि टैबलेट, स्मार्टवॉच और दूसरे स्मार्ट डिवाइस में भी होता है, इसलिए खतरा और बढ़ जाता है। news और पढें: Android PC जल्द आने वाला है, Google ने खुद किया खुलासा

क्या करना चाहिए यूजर्स को

CERT-In ने फोन बनाने वाली कंपनियों और यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने Android फोन या टैबलेट में तुरंत नए सुरक्षा अपडेट (security patches) इंस्टॉल करें। यूजर्स सिर्फ भरोसेमंद जगहों जैसे Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें। हालांकि दुनिया भर में अरबों Android डिवाइस हैं, अगर कोई हैकर इन खामियों का फायदा उठाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए अपने फोन और टैबलेट को समय-समय पर अपडेट रखना और सुरक्षा पैच लगाना बहुत जरूरी है।