comscore

GoPro HERO13 Black और HERO भारत में लॉन्च, कीमत 23,990 रुपये से शुरू

GoPro HERO13 Black और HERO भारत में लॉन्च हो गए हैं। Black कंपनी का फ्लैगशिप व HERO बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। जानें कीमत और फीचर्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2024, 06:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GoPro HERO13 Black और HERO भारत में लॉन्च हो गए हैं। GoPro HERO13 Black कंपनी का लेटेस्ट हाई-एंड एक्शन कैमरा है, जबकि HERO इसका एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इन एक्शन कैमरों में कई धाकड़ फीचर्स दिए हैं। ये ट्रैवल-फ्रेंडली कैमरा हैं, जिन्हें खासतौर पर प्रोफेशनल व कैजुअल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता व फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Croma Tizen OS के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 25,490 रुपये से शुरू

GoPro HERO13 Black and HERO Price in India

कीमत की बात करें, तो GoPro HERO13 Black को 44,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्लैगशिप कैमरा है। वहीं, दूसरी ओर GoPro HERO की बात करें तो इस कैमरे को 23,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फ्लगैशिप कैमरे की सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, Hero की सेल 22 सितंबर से शुरू होने वाली है। news और पढें: Google Play Store में आया नया फीचर, एक साथ कई ऐप कर पाएंगे अपडेट

HERO13 Black: features

फीचर्स की बात करें, तो HERO13 Black में Incredible 13x Burst Slo-Mo फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा HD 720p वीडियो में प्रति सेकेंड 400 फ्रेम कैप्चर करने की क्षमता रखता है। कैमरा प्लेसमेंट के लिए इसमें मैग्नेटिक माउंटिंग सिस्टम दिया गया है। इस कैमरे में आपको 1,900mAh Enduro बैटरी मिलती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सभी मौसम में काम करने में सक्षम है। इस कैमरे में बदलने वाले लेंस दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप अलग-अलग शूटिंग के लिए कर सकते हैं। इसमें Ultra Wide, Macro, Anamorphic और ND Filter लेंस शामिल हैं। ये वॉटरप्रूफ लेंस हैं। इनमें WiFi 6 हाई स्पीड मिलती है, जिसके जरिए यूजर्स हाी-स्पीड कॉन्टेंट ट्रांसफर का लाभ उठा सकते हैं। news और पढें: iPhone 16 सीरीज के साथ iPhone SE 4 हो सकता है 9 सितंबर को लॉन्च, फीचर्स लीक

HERO: features

HERO कैमरा की बात करें, तो यह अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं। इनका वजन 86 ग्राम है। यह कैमरा वॉटरफ्रूफ है, जो कि 16 फिट पानी में 5 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है। इसमें 4K hyperSmooth स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।