Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 06, 2023, 07:17 PM (IST)
GoPro Hero 12 Black भारत में लॉन्च हो गया है। गोप्रो का यह ऐक्शन कैमरा पिछले मॉडल के मुकाबले कई तरह के इंप्रूव्ड फीचर्स के साथ आया है। इसमें बड़ा कैमरा सेंसर और GP2 प्रोसेसर दिया गया है। इस ऐक्शन कैमरा के साथ-साथ कंपनी ने Max Lens Mod 2.0 भी पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नए Go Pro hero 12 Black में पिछली जेनरेशन के मुकाबले बड़ी बैटरी समेत कई तरह के अपग्रेड्स मिलेंगे। यही नहीं, इसमें वर्चुअल कैप्चर मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
गोप्रो का यह नया ऐक्शन कैमरा देखने में अपने पिछले मॉडल की तरह ही है। इसके हार्डवेयर फीचर्स में कुछ इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं। गोप्रो ने अपने नए ऐक्शन कैमरा में HDR (हाई डायनैमिक रेश्यो) वीडियो फीचर का सपोर्ट दिया है। इस कैमरे से 4K और 5.3K रेजलूशन के वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं। साथ ही, इसमें वर्चुअल कैप्चर मोड फीचर दिया गया है, जो 9:16 आसपेक्ट रेश्यो में फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा यह Time Wrap, Time Lapse, नाइट इफेक्ट्स और नाइट लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Meet #GoProHERO12 Black 📷 Our most feature-packed HERO cam ever
✔️ Up to 2x 🔋 Runtimes
✔️ HDR
✔️ 5.3K60, 4K120, + 2.7K240
✔️ 8:7 Sensor
✔️ HyperSmooth 6.0
✔️ Max Lens Mod 2.0 Ready
✔️ 10-bit + Log Encoding
✔️ Bluetooth Audio
✔️ Timecode SyncPre-order: https://t.co/xtzqJJv0zU pic.twitter.com/x4eUcC1LrA
— GoPro (@GoPro) September 6, 2023
नए GoPro Hero 12 Black में HyperSmooth 6.0 और ऑटोबूस्ट फीचर भी मिलता है, जो पिछली जेनरेशन के ऐक्शन कैमरा के मुकाबले चार गुना बेहतर स्टेब्लाइजेशन देता है। इसके अलावा इसमें SP Log + LUTS फीचर भी मिलता है। यही नहीं, इसमें नया इंटरवल फोटो फीचर भी मिलता है, जो 0.5 सेकेंड्स के अंतराल पर अगले 120 सेकेंड्स यानी 2 मिनट तक फोटो कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है। इसके साथ यूजर्स अपने ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइसेज जैसे कि हेडफोन को कनेक्ट करके ऑडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इस कैंमरे में एक साथ 4 ब्लूटूथ डिवाइसेज कनेक्ट किए जा सकते हैं।
इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें GP2 सेंसर लगा है, जो एक 1/1.9 इंच का सेंसर है, जो 8:7 ऑस्पेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2.27 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिस पर कैप्चर की जाने वाले फोटो और वीडियो का प्रिव्यू देखा जा सकता है। यह 10m यानी 33 फीट पानी के अंदर में फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसमें 10m वाटरप्रूफ रेटिंग मिलता है।
इसके अलावा इसके निचले हिस्से में यूनिवर्सल ट्राईपॉड थ्रेड माउंट भी दिया गया है। कंपनी ने इसकी बैटरी को इंप्रूव किया है। यह 1,720mAh की इंड्यूरो बैटरी के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले दोगुना बेहतर बैकअप देता है। इसके अलावा इसमें Max Lens Mod 2.0 भी दिया गया है, जो 177 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू पर 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
GoPro Hero 12 Black के स्टैंडर्ड यानी बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 45,000 रुपये है। वहीं, इसके क्रिएटर्स एडिशन की कीमत 65,000 रुपये है। क्रिएटर्स एडिसन में मीडिया मॉड, लाइट मॉड और वोल्टा ग्रिप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे एक ही ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस ऐक्शन कैमरा की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 13 सितंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा। वहीं, Max Lens Mod 2.0 को नवंबर के आखिर तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।