Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 22, 2023, 04:10 PM (IST)
Google Pixel 7 Pro के नए ऐड में गूगल ने iPhone 14 Pro का मजाक उड़ाया है। इस ऐड को YouTube पर पिछले 17 घंटे में 1.8 मिलयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी टेक ब्रांड ने दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट का मजाक उड़ाया हो। इसके पहले सैमसंग कई बार एप्पल के iPhone का मजाक उड़ा चुका है। इस बार गूगल ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Pixel 7 Pro के नए एडवर्टिजमेंट में iPhone 14 Pro के कैमरा फीचर का मजाक बनाया है और इस वीडियो को #BestPhoneForever के नाम से पोस्ट किया है। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला Google Pixel 7 Pro फोन 42,000 रुपये हुआ सस्ता, Flipkart की क्रेजी डील
MadeByGoogle के YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में iPhone 14 Pro और Google Pixel 7 Pro का कम्पैरिजन साफ देखा जा सकता है। गूगल ने इस ऐड में iPhone 14 Pro को स्पष्ट तौर पर दिखाया है। हालांकि, फोन के बैक पैनल पर कवर लगे होने की वजह से एप्पल का लोगो फोन पर नहीं दिख रहा है। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 4926mAh बैटरी वाले Google Pixel 7 Pro पर Discount, सस्ते में लाएं घर
इस ऐड में iPhone 14 Pro और Pixel 7 Pro एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। वीडियो में iPhone कहता है कि उसे Pixel 7 Pro को AI फीचर्स की वजह से जलन हो रही है। इसके Pixel फोन में मिलने वाले एस्ट्रोफोटोग्राफी मोड 30x जूम समेत कई फीचर्स हैं, जो iPhone में नहीं है। यही नहीं, Pixel 7 Pro में ब्लर हुए इमेज को ठीक करने का टूल है, जो iPhone 14 Pro में नहीं मिलता है।
इन दोनों के बीच हो रही बातचीत के दौरान iPhone 14 Pro की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है, जिसपर Pixel 7 pro उसके लाइटनिंग पोर्ट वाले चार्जर का भी मजाक उड़ाता है, जो Apple iPhones के USB Type C पोर्ट अडॉप्ट नहीं करने पर तंज की तरह है।
Google Pixel 7 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है और यह 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा दिया गया है। गूगल का फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ ऑल्वेज ऑन प्रो मोशन फीचर मिलेगा। इस फोन में डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP का मेन कैमरा है, जबकि अन्य कैमरे 12MP के है। iPhone 14 Pro की बैटरी 23 घंटे के वीडियो प्लेबैक फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।