
ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में बैचेनी आ गई है। Microsoft की फंडिंग से OpenAI ने इस एडवांस जेनरेटिव AI टूल डेवलप किया है। पिछले साल नवंबर में इस टूल के लॉन्च होने के बाद इसके यूजर्स की संख्या देखते ही देखते करोड़ों में पहुंच गया। माइक्रोसॉफ्ट ने इस टूल को अपने सर्च इंजन Bing के साथ इंटिग्रेट किया है। माइक्रोसॉफ्ट की इस घोषणा के बाद Google ने भी अब अपने सर्च इंजन के साथ चैटबॉट इंटिग्रेट करने का फैसला किया है। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंफर्म किया है कि जल्द ही गूगल सर्च में चैटबॉट को इंटिग्रेट किया जाएगा।
Google ने ChatGPT के लॉन्च होने के बाद अपने एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल Bard की घोषणा की है। गूगल इस टूल पर काम कर रहा है। जल्द ही इस टूल को गूगल सर्च के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा। Wall Street Journal के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने कंफर्म किया है कि AI सर्च चैटबॉट डेवलप किया जा रहा है। यह AI चैटबॉट यूजर्स को सर्च इंजन पर सवाल पूछने की आजादी देगा। पिचाई ने हालांकि, अभी अपने AI चैटबॉट के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
गूगल का AI चैटबॉट Bard पिछले महीने बीटा वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। गूगल फिलहाल इस चैटबॉट को टेस्ट कर रहा है। आने वाले दिनों में यही चैटबॉट गूगल सर्च के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है। Microsoft Bing की तरह ही गूगल सर्च में भी यूजर्स क्वेरीज के जरिए जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
Google के रेवेन्यू का मुख्य स्त्रोत उसका सर्च इंजन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल सर्च के जरिए कंपनी 61 प्रतिशत रेवेन्यू जेनरेट करता है। गूगल सर्च में Bard AI चैटबॉट इंटिग्रेट होने के बाद गूगल के रेवेन्यू पर भी इसका असर होगा। वहीं, Microsft ने हाल ही में बताया कि ChatGPT इंटिग्रेटेड Bing सर्च इंजन इस्तेमाल करने में भारत टॉप-4 देशों में शामिल है। भारत में ChatGPT काफी लोकप्रिय हो रहा है। गूगल के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा भी भारत से आता है। ऐसे में गूगल का यह चैटबॉट इंटिग्रेशन कंपनी के रेवेन्यू पर असर डाल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language