
Google एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ कई फीचर्स रोल आउट कर रहा है। कुछ हफ्तों पहले Google I/O में कंपनी ने Android डिवाइस को अधिक उपयोगी और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ फीचर्स अनाउंस किए थे। इन्हें इस साल में रेगुलर अपडेट के साथ पेश किया जा रहा है ताकि कंपनी के एनुअल रिलीज के साथ यूजर्स के लिए डिवाइस को बेहतर बनाया जा सके। अब कंपनी ने नए स्किल सीखने, चलते-फिरते प्रोडक्टिव बने रहने और अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सात नए अपडेट और फीचर्स की घोषणा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
नए फीचर्स की लिस्ट में रीडिंग प्रैक्टिस शामिल है। यह फीचर अब उपलब्ध है। इससे नए रीडर्स को अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट का यूज करके अपनी शब्दावली और कॉम्प्रिहेंशन स्किल में सुधार करने में मदद मिलती है। इसे अभी Google Play Books पर Practice बैज के साथ चिह्नित हजारों बच्चों की ई-किताबों पर आजमा सकते हैं। साथ ही, आप शब्दों का उच्चारण सुन सकते हैं, गलत उच्चारण के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं और रियल टाइम में रिएक्शन पा सकते हैं।
नए अपडेट के साथ तीन नए एंड्रॉयड विजेट आए हैं। इससे यूजर्स अपने फोन और टैबलेट होम स्क्रीन को धांसू शॉर्टकट्स के साथ कस्टमाइज रख पाएंगे। यूजर्स Google TV के साथ तुरंत पर्सनलाइज्ड मूवी और टीवी शो के सुझाव पा सकते हैं। साथ ही, Google Finance के साथ सिलेक्टेड स्टॉक को ट्रैक करें और Google समाचार से प्रतिदिन क्यूरेट की गई सुर्खियों का आनंद लें।
इमोजी किचन आपको अपने पसंदीदा इमोजी को स्टिकर में रीमिक्स करने देता है। इसे आप Gboard से मैसेज के रूप में भेज सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच के लिए भी नए फीचर्स आए हैं। अब यूजर सीधे अपनी कलाई से प्ले बटन दबाकर Spotify के डीजे को म्यूजिक सुन सकते हैं। साथ ही, अपने पसंदीदा पॉडकास्ट से एपिसोड स्ट्रीम कर सकते हैं।
वाशिंगटन, डीसी और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में यात्री अब Google वॉलेट के माध्यम से अपने स्मार्टट्रिप और क्लिपर कार्ड के साथ टैप करने और यात्रआ करने के लिए अपनी Wear OS स्मार्टवॉच का यूज कर सकते हैं।
अब आप अपनी घड़ी पर किसी सिलेक्टेड नोट या टू-डू लिस्ट को तुरंत एक्सेस करने के लिए एक टाइल जोड़ सकते हैं। चीजों के टॉप पर बने रहने के लिए बस अपनी टाइटलों के माध्यम से स्वाइप करें और अपना पिन किया हुआ नोट (जैसे शॉपिंग लिस्ट) ढूंढें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language