comscore

Google ने पिक्सल यूजर्स के लिए रिलीज किया नया अपडेट, आकर्षक इमोजी के साथ मिलेंगे कलरफुल हार्ट

Google ने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के तहत फोन की परफॉर्मेंस में सुधार के साथ नई इमोजी को भी जोड़ा गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 10, 2023, 08:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel यूजर्स के लिए अपडेट रोलआउट हो गया है।
  • इस अपडेट के तहत नई इमोजी को पेश किया गया है।
  • सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए डिवाइस में आए बग्स को भी ठीक किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने पिक्सल यूजर्स के लिए Android 13 का बीटा 2 अपडेट रोलआउट किया है, जिसके जरिए डिवाइसेज में आए बग्स को फिक्स किया गया है। इसके अलावा कई एनिमल्स और यूनीक कैरेक्टर की इमोजी को भी जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी इससे पहले भी कई अपडेट रिलीज कर चुकी है, जिनसे डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। news और पढें: Google Photos में रोलआउट होना शुरू हुआ एक मजेदार AI फीचर, अब अपने फोटो से बनाएं पर्सनलाइज्ड Meme

जुड़ी 21 नई इमोजी

SamMobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अपडेट के तहत 21 इमोजी को रोलआउट किया है, जिसमें डॉन्की, गूस, मूस, जेलीफिश और विंग शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य कैरेक्टर की इमोजी को भी पेश किया गया है। news और पढें: Google Pixel 10a की इमेज ऑनलाइन लीक, देखने की मिली पहली झलक

वहीं, ब्लैकबर्ड को ब्लूबर्ड से रिप्लेस करने के साथ पुरानी इमोजी को अपडेट किया गया है। साथ ही, शेकिंग हेंड और हेंड पूशिंग टू द लेफ्ट जैसी इमोजी भी ऐड की गई हैं। यूजर्स इनका इस्तेमाल गूगल के जीबोर्ड के जरिए कर सकते हैं। news और पढें: Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील

कलरफुल हार्ट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बीटा अपडेट के तहत पिंक, लाइट ब्लू और ग्रे कलर के हार्ट को भी रिलीज किया गया है।

यह सेफ्टी मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च

इमोजी के अलावा कंपनी ने पिक्सल यूजर के लिए Personal Safety ऐप को भी लॉन्च किया है। इस ऐप को खासतौर पर व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है और इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं, जो आपदा के दौरान यूजर के बहुत काम आएंगे।

आपको याद दिला दें कि गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन को पेश किया था, जिसका सपोर्ट बजट रेंज के डिवाइस में दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स अपने वॉलपेपर के आधार पर फोन की थीम को सेट कर सकेंगे।

हालांकि, इस सॉफ्टवेयर को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन को बजट रेंज के फोन्स के लिए रोलआउट करेगी।