
टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने पिक्सल यूजर्स के लिए Android 13 का बीटा 2 अपडेट रोलआउट किया है, जिसके जरिए डिवाइसेज में आए बग्स को फिक्स किया गया है। इसके अलावा कई एनिमल्स और यूनीक कैरेक्टर की इमोजी को भी जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी इससे पहले भी कई अपडेट रिलीज कर चुकी है, जिनसे डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है।
SamMobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अपडेट के तहत 21 इमोजी को रोलआउट किया है, जिसमें डॉन्की, गूस, मूस, जेलीफिश और विंग शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य कैरेक्टर की इमोजी को भी पेश किया गया है।
वहीं, ब्लैकबर्ड को ब्लूबर्ड से रिप्लेस करने के साथ पुरानी इमोजी को अपडेट किया गया है। साथ ही, शेकिंग हेंड और हेंड पूशिंग टू द लेफ्ट जैसी इमोजी भी ऐड की गई हैं। यूजर्स इनका इस्तेमाल गूगल के जीबोर्ड के जरिए कर सकते हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बीटा अपडेट के तहत पिंक, लाइट ब्लू और ग्रे कलर के हार्ट को भी रिलीज किया गया है।
इमोजी के अलावा कंपनी ने पिक्सल यूजर के लिए Personal Safety ऐप को भी लॉन्च किया है। इस ऐप को खासतौर पर व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है और इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं, जो आपदा के दौरान यूजर के बहुत काम आएंगे।
आपको याद दिला दें कि गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन को पेश किया था, जिसका सपोर्ट बजट रेंज के डिवाइस में दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स अपने वॉलपेपर के आधार पर फोन की थीम को सेट कर सकेंगे।
हालांकि, इस सॉफ्टवेयर को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन को बजट रेंज के फोन्स के लिए रोलआउट करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language