Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 05:50 PM (IST)
Cameyo by Google
गूगल ने अपने एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए एक बड़ी टेक्नोलॉजी सुविधा पेश की है। कंपनी ने अपने पुराने प्रोडक्ट Cameyo को फिर से लॉन्च किया है, जिसका नाम अब ‘Cameyo by Google’ रखा गया है। यह एक Virtual App Delivery (VAD) सॉल्यूशन है जो यूजर्स को पुराने Windows या Linux आधारित ऐप्स को सीधे Chrome ब्राउजर में या Progressive Web Apps (PWA) के रूप में चलाने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि अब कंपनियों को किसी वर्चुअल डेस्कटॉप सेटअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह लॉन्च गूगल की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वह माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म ChromeOS की ओर खींचना चाहता है।
गूगल क्लाउड ने बताया कि Cameyo का नया वर्जन खासतौर पर उन कंपनियों के लिए बनाया गया है जो अभी भी पुराने कंप्यूटर सिस्टम पर चलने वाले ऐप्स इस्तेमाल करती हैं। Forrester की रिपोर्ट के अनुसार, 90% IT लीडर्स अब वेब-बेस्ड ऐप्स को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन फिर भी आधे से ज्यादा ऐप्स पुराने सिस्टम पर ही चलते हैं। Cameyo इस समस्या को हल करने में मदद करेगा, यह प्लेटफॉर्म किसी भी पुराने ऐप को वेब पर चलने वाला ऐप बना देता है। इससे कंपनियों को महंगे वर्चुअल डेस्कटॉप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सिस्टम संभालना भी आसान हो जाएगा।
Cameyo की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह AutoCAD, ERP सिस्टम और Microsoft Excel जैसे पुराने डेस्कटॉप ऐप्स को भी सीधे Chrome ब्राउजर में चलाने में सक्षम है। इससे कर्मचारियों को बेहतर यूज़र अनुभव मिलेगा क्योंकि अब उन्हें अलग-अलग वर्चुअल सिस्टम में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी। वहीं IT विभाग को भी सिस्टम की मुश्किलो से राहत मिलेगी। गूगल के मुताबिक, Cameyo उन कंपनियों के लिए फायदेमंद है जो अपनी सुरक्षा, स्थिरता और अपडेट की परेशानियों से जूझ रही हैं।
गूगल का असली मकसद कंपनियों को Microsoft Windows सिस्टम से दूर ले जाकर अपने ChromeOS और Chromebook की ओर लाना है। ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि Cameyo की मदद से IT टीम पुराने PCs को ChromeOS Flex में बदल सकती हैं और फिर भी Windows के सारे ऐप्स चला सकती हैं। यह उन कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद है जो Windows की सिक्योरिटी, बार-बार अपडेट और सिस्टम आउटेज से परेशान हैं। कुल मिलाकर Cameyo by Google कंपनियों को सुरक्षित, कम खर्चीला और आधुनिक वेब-बेस्ड सिस्टम इस्तेमाल करने में मदद करेगा।