10 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

तबियत खराब या बेहोश होने पर एंबुलेंस को बुलाएगी Google Pixel Watch, आ रहा नया अपडेट

Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स की तबियत खराब होने पर या फिर उसके बेहोश होने पर Google Pixel Watch उसकी मदद करेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 20, 2023, 10:05 AM IST

Google Pixel Watch

Story Highlights

  • Google Pixel Watch में मिलेगा फॉल डिटेक्शन फीचर।
  • यह फीचर तबीयत खराब होने और हार्ट अटैक आने पर काम करेगा।
  • Pixel Watch ऑटोमैटिकली एंबुलेंस और इमरजेंसी कॉल कर सकेगी।

Google अपने यूजर्स की सेफ्टी के मद्देनजर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Fall Detection safety feature है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित फीचर को Pixel Watch में स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही पिक्सल वॉच के लिए version 1.1 का अपडेट दिया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, Fall Detection फीचर्स तीन स्टेप में काम करेगा।

इस फीचर की जानकारी 9to5Google ने रिपोर्ट में दी है। उसने APK dive के हवाले से बताया है कि Google Pixel Watch तीन प्रोसेस में काम करेगी। शुरुआत में यूजर्स के रिस्पोंड को चेक किया जाएगा और फिर तीसरे प्रोसेस में आपातकाल सर्विस सेंटर पर लोकेशन और एंबुलेंस के लिए कॉल किया जाएगा।

TRENDING NOW

Google Pixel Watch के क्या हैं तीन प्रोसेस

  1. पिक्सल स्मार्टवॉच सबसे पहले तो यूजर्स के गिरने के बाद 30 सेकेंड का इंतजार करेगी और फिर वाइब्रेट और साउंड के साथ एक अलार्म बजाएगी। इसके बाद सिस्टम चेक करेगा कि यूजर्स रिस्पोंड कर रहा है या नहीं।
  2. यूजर्स से कोई रिस्पोंस नहीं मिलने पर, स्मार्टवॉच इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सर्विस से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेगी।
  3. आखिर में यूजर्स अगर कुछ नहीं बोलता है तो स्मार्टवॉच एक मैसेज प्ले करेगी और 911 ऑपरेटर से संपर्क करेगी। 911 को वह इमरजेंसी सर्विस के लिए रिक्वेस्ट भेजेगी और यूजर्स की मौजूदा लोकेशन भी सेंड करेगी।

पहले से एडवांस होगा ये फीचर

गूगल पिक्सल वॉच, गूगल के पहले तैयार किए गए फॉल डिटेक्ट की तरह काम नहीं करेगी। इस बार डिवाइस 32 g-forces फॉर्स को डिटेक्ट करने के बाद डिटेक्ट फॉल फीचर पर काम करेगी। स्मार्टवॉच के इस फीचर को पहले कुछ ही देशों के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान, ताइवान और ब्रिटेन जैसे नाम शामिल हैं। जनवरी में जारी किए गए अपडेट में Safety and Emergency फीचर को सेटिंग्स के अंदर दिया था। अब इस फॉल डिटेक्शन फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और इस साल में इसका अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language