Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 20, 2023, 10:05 AM (IST)
Google अपने यूजर्स की सेफ्टी के मद्देनजर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Fall Detection safety feature है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित फीचर को Pixel Watch में स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही पिक्सल वॉच के लिए version 1.1 का अपडेट दिया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, Fall Detection फीचर्स तीन स्टेप में काम करेगा। और पढें: Google Pixel Watch 4 Launched: हेल्थ, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है ये स्मार्टवॉच, जानें कीमत
इस फीचर की जानकारी 9to5Google ने रिपोर्ट में दी है। उसने APK dive के हवाले से बताया है कि Google Pixel Watch तीन प्रोसेस में काम करेगी। शुरुआत में यूजर्स के रिस्पोंड को चेक किया जाएगा और फिर तीसरे प्रोसेस में आपातकाल सर्विस सेंटर पर लोकेशन और एंबुलेंस के लिए कॉल किया जाएगा। और पढें: Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दा
गूगल पिक्सल वॉच, गूगल के पहले तैयार किए गए फॉल डिटेक्ट की तरह काम नहीं करेगी। इस बार डिवाइस 32 g-forces फॉर्स को डिटेक्ट करने के बाद डिटेक्ट फॉल फीचर पर काम करेगी। स्मार्टवॉच के इस फीचर को पहले कुछ ही देशों के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान, ताइवान और ब्रिटेन जैसे नाम शामिल हैं। जनवरी में जारी किए गए अपडेट में Safety and Emergency फीचर को सेटिंग्स के अंदर दिया था। अब इस फॉल डिटेक्शन फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और इस साल में इसका अपडेट जारी कर दिया जाएगा। और पढें: Google Pixel Watch 4 की इमेज लीक, स्पीकर के साथ मिलेगा क्राउन बटन