Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 19, 2023, 02:04 PM (IST)
Google जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Google Pixel Tablet होगा। इसके ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। Google के इस टैबलेट में 8GB रैम और चार कलर वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें टैबलेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है। आइए जानते हैं ऐसे ही फीचर्स के बारे में। और पढें: Google Pixel Tablet हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Google ने बीते साल पिक्सल 7 को अक्टूबर में पेश किया था। इस इवेंट के दौरान गूगल ने अपने पिक्सल टैबलेट का भी प्रिव्यू दिखाया था। इस दौरान पिक्सल टैबलेट का फ्रंट और बैक पैनल दिखाया था। इस प्रिव्यू के दौरान पता चला था कि इसमें बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही इसका बैक पैनल 100 प्रतिशत रिसाइकल एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है। इस टैबलेट को हाल ही में FCC certification पर स्पॉट किया जा चुका है। 9to5Google की रिपोर्ट्स में भी कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। और पढें: Google Pixel Tablet गलती से अमेजन पर हुआ लिस्ट, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और सभी फीचर्स
9to5Google की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल टैबलेट में 8जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही इसमें Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टैबलेट Android 13 OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस टैबलेट में दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। दोनों में ही चार्जिंग स्पीकर डॉक मिलेगा। यह डॉक पोगो पिन के साथ आएगा, जो इसे चार्ज करने में मदद करेगा। गूगल इसमें टाइप सी पोर्ट नहीं देगा। और पढें: लॉन्च से पहले Google Pixel Tablet के डिजाइन का खुलासा, फोटो हुई लीक
गूगल के इस टैबलेट को चार कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें से दो के बारे में गूगल पहले ही बता चुका है। ये ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन होंगे। दो अन्य कलर वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल 10 मई को एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह Pixel 7a के साथ गूगल पिक्सल टैबलेट को भी लॉन्च कर सकता है।
Pixel 7 सीरीज का किफायती वेरिएंट Pixel 7a होगा और यह 10 मई को दस्तक दे सकता है। इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट्स वाली डिस्प्ले और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें बैक पैनल पर ट्र्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।