
Google Pixel Tablet पिछले काफी समय से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस ही बीच अपकमिंग टैबलेट को FCC डेटा बेस और UL Solution सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। मगर लिस्टिंग से पिक्सल टैबलेट की कीमत या लॉन्च डेट से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pixel Tablet FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर GTU8P मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अगामी टैब में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया जाएगा। इससे यह भी पता चला है कि टैबलेट में डिजिटल कार की में काम करने वाला फंक्शन UWB भी मिल सकता है।
अब UL Solutions सर्टिफिकेशन पर नजर डालें, तो पिक्सल टैबलेट GTU8P मॉडल नंबर के साथ इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह टैब 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, दोनों लिस्टिंग से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Google Pixel Tablet में 11 इंच की स्क्रीन और गूगल निर्मित Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है। इस टैबलेट में 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, पिक्सल टैबलेट में 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह टैब एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
गूगल की तरफ से अभी तक पिक्सल टैब की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें, तो पिक्सल टैबलेट को इस साल होने वाले I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल इस समय टैबलेट के अलावा पिक्सल 7ए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस डिवाइस को भी I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया जा सकता है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन 6.1 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले और Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 64MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में पावरफुल बैटरी मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language