08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

18W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा Google Pixel टैबलेट, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

Google Pixel Tablet को हाल ही में FCC और UL Solution सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कई फीचर की जानकारी मिली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 05, 2023, 07:25 PM IST

tab

Story Highlights

  • Google Pixel Tablet को FCC और UL Solution सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
  • पिक्सल टैबलेट में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • टैब की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।

Google Pixel Tablet पिछले काफी समय से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस ही बीच अपकमिंग टैबलेट को FCC डेटा बेस और UL Solution सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। मगर लिस्टिंग से पिक्सल टैबलेट की कीमत या लॉन्च डेट से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

18W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा टैबलेट

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pixel Tablet FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर GTU8P मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अगामी टैब में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया जाएगा। इससे यह भी पता चला है कि टैबलेट में डिजिटल कार की में काम करने वाला फंक्शन UWB भी मिल सकता है।

अब UL Solutions सर्टिफिकेशन पर नजर डालें, तो पिक्सल टैबलेट GTU8P मॉडल नंबर के साथ इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह टैब 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, दोनों लिस्टिंग से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

मिल सकती है बड़ी स्क्रीन

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Google Pixel Tablet में 11 इंच की स्क्रीन और गूगल निर्मित Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है। इस टैबलेट में 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, पिक्सल टैबलेट में 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह टैब एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।

कब होगा लॉन्च

गूगल की तरफ से अभी तक पिक्सल टैब की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें, तो पिक्सल टैबलेट को इस साल होने वाले I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

Pixel 7a पर चल रहा है काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल इस समय टैबलेट के अलावा पिक्सल 7ए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस डिवाइस को भी I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया जा सकता है।

TRENDING NOW

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन 6.1 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले और Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 64MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में पावरफुल बैटरी मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language