Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2023, 09:34 AM (IST)
Image: Google
Google I/O 2023 का इंतजार पिछले काफी समय से किया जा रहा है। गूगल के इस इवेंट में कंपनी Google Pixel 7a, Google Pixel Fold और Google Pixel Buds A-series (Sky Blue) के साथ-साथ Pixel Tablet समेत कई अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। इस बड़े इवेंट का आयोजन 10 मई, 2023 को किया जा रहा है। और पढें: Google Pixel Tablet हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
कुछ समय पहले पिक्सल टैबलेट का रेंडर लीक हुआ था। इससे टैबलेट का डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए थे। हाल में Google Pixel Tablet गलती से Amazon पर लिस्ट हो गया था। हालांकि, बाद में ई-कॉमर्स वेबसाइट ने लिस्टिंग को हटा दिया, लेकिन तब तक टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया था। लॉन्चिंग से पहले ही गूगल के अपकमिंग टैबलेट के फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: लॉन्च से पहले Google Pixel Tablet के डिजाइन का खुलासा, फोटो हुई लीक
बता दें कि Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल टैबलेट को अमेजन जापान पर लिस्ट किया था। लिस्टिंग में टैबलेट दो कलर ऑप्शन Porcelain और Olive Green में दिखाई दिया था। porcelain कलर वेरिएंट व्हाइट बेजल के साथ दिखा। वहीं, दूसरे कलर वाले टैबलेट में ब्लैक बेजल देखने को मिलें। लिस्टिंग में स्पीकर डॉक भी दिख रहा था। इस पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
लिस्टिंग की मानें तो इस टैबलेट में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है , जो 2560 ×1600 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस 500 nits, आसपेक्ट रेशियो 16:10 है। टैबलेट USI 2.0 Stylus सपोर्ट के साथ आएगा।
Google अपने इस अपकमिंग टैबलेट में Google Tensor G2 प्रोसेसर देगा। यही, Google Pixel 7 Series में दिया गया है। डिवाइस में 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। टैबलेट Android 13 पर रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8MP का बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, Google Pixel Tablet में चार्जिंग के लिए USB 3.1 Gen 1 Type-C पोर्ट, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 और अल्ट्रावाइड बैंड जैसे फीचर्स मिलेंगे। टैबलेट क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ आएगा। इसमें 27W की बैटरी दी जाएगी, जो 12 घंटे तक चलेगी।
अब कीमत की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक, इसे कंपनी ¥80,000 (लगभग 48,500 रुपये) में लॉन्च करेगी। हालांकि, हम आपको सलाह देंगे कि इस कीमत और फीचर्स पर पूरी तरह भरोसा न करें। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।