
Google का अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अपकमिंग डिवाइस की अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे कीमत और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इस कड़ी में अब एक नई रिपोर्ट आई है। इससे फोन के डिजाइन और बैटरी की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक कंपनी गूगल के पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold की लंबाई 5.5 इंच और चौड़ाई 0.25 इंच होगी। इसे एक हाथ से पकड़ा जा सकेगा, हालांकि इसका वजन Galaxy Fold 4 से ज्यादा होगा। अब स्क्रीन की बात करें, तो इसका इंटरनल डिस्प्ले काफी वाइड होगा, जिसमें मोबाइल ऐप्स लैंडस्केप रैक्टेंगल शेप में दिखाई देंगे।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि गूगल पिक्सल फोल्ड में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल फोल्ड में 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 12 ओएस मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
गूगल की तरफ से Google Pixel Fold की कीमत या ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। मगर लीक्स के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है और इसे जुलाई से सिंतबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
याद दिला दें कि गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में Google Pixel 7 को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत प्रीमियम रेंज में है। इस फोन में 6.32 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है।
इसमें 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। साथ ही, फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language