
Google Pixel 8 Series को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल आई Pixel 7 Series के मुकाबले कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगी। Pixel 8 Pro की इमेज भी पिछले दिनों लीक हुई है। साथ ही, फोन के अन्य फीचर्स कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर रिवील हुए हैं। Pixel 8 Pro के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। गूगल के इस फोन में सैमसंग का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में Ice Universe ने डिटेल शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, गूगल इस अपकमिंग फोन में Samsung का ISOCELL GN2 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है। इस 50MP के कैमरा सेंसर की साइज 1/1.12 इंच हो सकती है। सैमसंग ने अब तक किसी डिवाइस में इतने बड़े कैमरा सेंसर का इस्तेमाल नहीं किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के अपकमिंग फोन के बड़े कैमरा सेंसर की वजह से ली गई फोटोज में बेहतर रेजलूशन मिलेगा। ज्यादा लाइट आने की वजह से ली गई तस्वीर ब्राइट और वाइब्रेंट लगेगी। पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7 Pro में 1/1.31 साइज का कैमरा सेंसर यूज किया गया था। Google Pixel 8 Series में दो फोन- Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किए जाएंगे।
Pixel 8 Pro may also use Samsung GN2 1/1.12 “
— Ice universe (@UniverseIce) April 23, 2023
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस के कैमरा सेंसर में ISOCELL टेक्नोलॉजी के साथ-साथ रीमोजैक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। इसका रेजलूशन 100MP तक जा सकता है, जो 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा। वहीं, iPhone Ultra में भी Sony IMX903 1/1.14 इंच का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Google Pixel 8 Pro में 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें पंच-होल डिजाइन मिलेगा। इसमें गूगल नए Tensor G3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका कोडनेम “zuma” है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 64MP का प्राइमरी, 48MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के अपकमिंग फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,100mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। साथ ही, इसमें USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language