
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2023, 02:56 PM (IST)
Google Pixel 7a स्मार्टफोन Google I/O 2023 के दौरान दस्तक दे सकता है। वहीं, अब लॉन्च से पहले गूगल पिक्सल के इस फोन के रेंडर्स व स्पेसिफिकेशन डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर ने इस फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा व चार्जिंग स्पीड से जुड़ी ज्यादातर जानकारी ऑनलाइन लीक कर दी है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन Google Pixel 6a का ही सक्सेसर होने वाला है, जो पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। और पढें: 64MP कैमरा और 8GB RAM वाले Google Pixel 7a को मात्र 24,999 रुपये में लाएं घर, Flipkart पर धड़ाम हुई कीमत
टिप्सटर Debayan Roy (Gadgetsdata) ने अपने ट्विटर के जरिए Google Pixel 7a की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। तस्वीरों में दिख रहे फोन के डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर पहले जैसा ही हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्ट्राइप में LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। फोन के दाएं किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन देखे जा सकते हैं, जबकि बाएं किनारे पर सिम-ट्रे है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व स्पीकर ग्रिल मिलेगी। और पढें: 128GB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 4300mAh बैटरी वाले Google फोन के गिर गए दाम, यहां चेक करें Deal
Pixel 7A
• 6.1″ FHD+ 90Hz OLED
• Tensor G2 , LPDDR5 RAM, UFS 3.1
• 64MP Sony IMX787 + 12MP UW
• 5W wireless charging
• Android 13 pic.twitter.com/qGVzFQoKiZ— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) March 9, 2023
लीक फीचर्स की बात करें, तो गूगल पिक्सल 7ए फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Tensor G2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसका निर्माण Google और Samsung द्वारा किया गया है। इसके साथ फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही फोन Android 13 से लैस भी हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 64MP Sony IMX787 का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। Sony IMX787 CMOS Exmor RS इमेज सेंसर एक फ्लैगशिप सेंसर है, जो कि हाई-डायनमिक रेंज के साथ शानदार लो-लाइट शॉट कैप्चर कर सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग में कौन-सा कैमरा दिया जाएगा, फिलहाल इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसमें 10.8MP का सेंसर मौजूद होगा। लीक की मानें, तो फोन में 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
गूगल ने अपने अपकमिंग डेवलपर्स कांफ्रेंस Google I/O 2023 की डेट घोषित कर दी है। इसे 10 मई को माउंटेन व्यू केलिफॉर्निया शोरलाइन एम्पीथिएटर में आयोजित किया जाएगा। इस बार भी गूगल का यह डेवलपर्स कांफ्रेंस लिमिटेड इन-पर्सन ऑडियंस के साथ आयोजित किया जाएगा। साथ ही, इसे गूगल के प्लेटफॉर्म्स YouTube चैनल पर वर्ल्ड वाइड लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में गूगल के अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 की घोषणा की जा सकती है। साथ ही, Pixel 7a को भी लॉन्च किया जा सकता है।