comscore

Google का बड़ा गेमप्लान, अब iPhone से Pixel 10 पर स्विच करना होगा आसान, पासवर्ड, फोटो, चैट, सब कुछ मिनटों में करें शिफ्ट

स्मार्टफोन बदलना अब टेंशन की बात नहीं रही। Google ने Pixel 10 को ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिससे iPhone से Pixel पर स्विच करना बेहद आसान हो जाएगा। पासवर्ड, फोटो, चैट से लेकर ऐप डेटा तक सबकुछ मिनटों में शिफ्ट होगा, बिना किसी झंझट के। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन बदलना हमेशा से ही एक टेंशन भरा माना जाता रहा है, खासकर उनके लिए जो iPhone इस्तेमाल करते हैं। Apple का बंद सिस्टम (walled garden) कई बार यूजर्स को अपने ही इकोसिस्टम में बांधकर रखता है, लेकिन अब गूगल ने Pixel 10 लॉन्च के साथ इस मुश्किल का काफी हद तक आसान बना दिया है। कंपनी ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे iPhone यूजर्स बिना झंझट Pixel 10 शिफ्ट हो सकें। पहले गूगल केवल Android Switch App’ के जरिए कॉन्टैक्ट, मैसेज और फोटो ट्रांसफर करने की सुविधा देता था, लेकिन Pixlel 10 में यह प्रोसेस और भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब अगर कोई ग्राहक गूगल स्टोर से फोन खरीदता है, तो फोन डिलीवर होने से पहले ही उसे एक ईमेल मिलेगा, जिसमें पासवर्ड, वॉलेट आइटम्स और ऐप डेटा ट्रांसफर करने के आसान तरीके बताए जाएंगे। इससे यूजर को पहले दिन से ही पूरा गाइड मिल जाएगा और iPhone से Pixel पर स्विच करना काफी आसान होगा। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

नए यूजर्स के लिए आसान गाइड और टिप्स

फोन हाथ में आने के बाद भा Google नए यूजर्स का पूरा ख्याल रखता है। जो लोग पहली बार Android इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें Pixel 10 में स्टेप-बाय-स्टेप आसान टिप्स दी जाती हैं, जैसे स्क्रीनशॉट कैसे लेना हैं, फोन कैसे बंद करना है या सेटिंग्स में बदलाव कैसे करना है। इससे iPhone से आने वाले लोगों को नया फोन सीखना बहुत आसान लगेगा। Google की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Adrienne Lofton ने लॉन्च इवेंट में कहा कि कंपनी का मकसद यूज़र्स के अंदर से “डर” को दूर करना है, इसलिए हमने खासतौर पर उन दो बड़ी परेशानियों पर काम किया है, जिनसे लोग स्विच करते समय सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। news और पढें: 4970mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाले Google Pixel 10 पर 7000 का Discount, यहां मिल रही धमाका Deal

क्या है My Pixel App

Pixel 10 में एक नया My Pixel App दिया गया है। इसमें फास्ट सेटअप और आसान गाइड मिलती है, ताकि यूजर बिना दिक्कत फोन सेट कर सके। दूसरी बड़ी समस्या मैसेजिंग की थी, जिसे Google ने RCS (Rich Communication Services) से हल किया है। अब Pixel 10 यूजर्स iPhone यूजर्स को हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो भेज सकेंगे। इसके साथ ही ग्रुप चैट में भी सबको शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।

Google का बड़ा प्लान

इसके अलावा Pixel 10 में एक ऑन-डिवाइस AI असिस्टेंट भी दिया गाया है। यह नए यूजर्स को तुरंत हेल्फ करेगा, चाहे वह किसी फीचर को समझना हो या किसी समस्या का समाधान निकालना हो। अगर AI से समस्या हल न हो, तो यह सीधे गूगल के लाइव सपोर्ट से कनेक्ट कर देता है। यानी हर स्टेप पर यूजर को सपोर्ट और गाइडेंस मिलेगा। लंबे समय से Apple का इकोसिस्टम ही सबसे बड़ा कारण था कि यूजर्स iPhone से बाहर नहीं आना चाहते थे, लेकिन अब गूगल ने डेटा माइग्रेशन, मैसेजिंग और कस्टमर सपोर्ट को इतना आसान बना दिया है कि Pixel 10, iPhone यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है।