comscore

Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2025, 03:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने ग्राहकों के लिए खास Diwali गिफ्ट पेश किया है। दिवाली के मौके पर कंपनी ने अपने यूजर्स की स्टोरेज खत्म होने की टेंशन दूर कर दी है। दिवाली गिफ्ट के तौर पर कंपनी Google One सब्सक्रिप्शन प्लान्स को मात्र 11 रुपये में ऑफर कर रही है। अगर आप अक्सर गूगल ड्राइव की फुल स्टोरेज से परेशान रहते हैं और आपने अब-तक एक्स्ट्रा पैसे देकर गूगल वन का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है। कंपनी बहुत ही मामूली कीमत में आपको एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड कर रही है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Google ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए Diwali ऑफर का ऐलान किया है, जो कि 31 अक्टूबर तक लाइव रहने वाला है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने Lite, Basic, Standard और Premium वाले Google One सब्सक्रिप्शन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। गूगल वन स्टोरेज को आप मात्र 11 रुपये में पा सकते हैं। इसमें यूजर्स को Drive, Gmail और Photos पर 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगी। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

Google One Diwali Offer: Monthly Plans

कीमत की बात करें, तो 30GB क्लाउड स्टोरेज वाले Google Lite प्लान की कीमत 30 रुपये प्रति महीने है, जिसे आप दिवाली ऑफर के तहत सिर्फ 11 रुपये में पा सकेंगे। यह ऑफर 3 महीने तक लाइव रहेगा। वहीं, बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान की बात करें तो 100GB व 200GB स्टोरेज वाले प्लान को भी आप मात्र 11 रुपये में पा सकेंगे। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

Google One Diwali Offer: Annual Plans

मंथली प्लान के अलावा, Annual प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। Google One Lite के 30GB स्टोरेज प्लान की कीमत 708 रुपये है, जिसे आप दिवाली ऑफर के बाद 479 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान में भी सालभर तक की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 100GB वाले प्लान को आप 1000 रुपये में पा सकेंगे। 200GB वाले प्लान को 1600 रुपये में पा सकते हैं, जिसकी कीमत 2520 रुपये है।