comscore

Google CEO सुंदर पिचाई ने 3 केलों के इमोजी के साथ दिया सरप्राइज, Nano Banana AI टूल हुआ रोलआउट, जानें खासियत

Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने X हैंडल पर 3 केलों के इमोजी शेयर करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। कंपनी ने Nano Banana AI टूल रिलीज कर दिया है। यहां जानें टूल से जुड़ी खासियत।

Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google के CEO सुंदर पिचाई ने पिछली रात X पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए थे। इन इमोजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सब सोच में पड़ गए कि आखिर इन 3 केलों के इमोजी का आखिर मतलब क्या है। हालांकि, कुछ समय बाद ही सुंदर पिचाई ने अगले पोस्ट के जरिए इन केलों के मतलब से पर्दा उठा दिया। दरअसल, इन केलों के इमोजी का मतलब गूगल का नया फोटो एडिटिंग टूल है। Google ने ऑफिशियली अपना नया Nano Banana AI टूल रिलीज कर दिया है। यह एक फोटो एडिटिंग टूल है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ सिम्पल प्रोम्प्ट देकर फोटो को एडिट कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

मंगलवार शाम Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए हैं। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर


इसके बाद ही दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस इमोजी का मतलब रिवील किया। दरअसल, कंपनी ने अपना नया इमेज एडिटिंग टूल रोलआउट कर दिया है, जो कि Gemini App में उपलब्ध है। इसे Nano Banana टूल नाम दिया गया है।


इस पोस्ट में इस टूल का इस्तेमाल करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है, जिसमें एक डॉक के अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं। एक में डॉग सर्फिंग करते दिख रहा है, दूसरे में वो काओबॉय लुक में दिख रहा है। तीसरी तस्वीर में डॉग सुपरहीरो लुक में नजर आ रहा है। वहीं आखिरी तस्वीर में डॉग को शेफ का लुक दिया गया है। जैसे कि हमने बताया इस एआई टूल को Gemini app में इटिग्रेट किया गया है। आइए जानते हैं कैसे इस टूल को करें यूज।

How nano banana works in Gemini

इस टूल में यूजर्स को Costume और background बदलने की सुविधा मिलेगी, जिसमें वो अपनी तस्वीर में अपने लुक को पहले जैसा रखकर बैकग्राउंड और अपने कॉस्ट्यूम को बदल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Photo blending फीचर भी मिलता है, जिसके जरिए आप दो तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना सकते हैं।