Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 01:43 PM (IST)
Google के CEO सुंदर पिचाई ने पिछली रात X पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए थे। इन इमोजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सब सोच में पड़ गए कि आखिर इन 3 केलों के इमोजी का आखिर मतलब क्या है। हालांकि, कुछ समय बाद ही सुंदर पिचाई ने अगले पोस्ट के जरिए इन केलों के मतलब से पर्दा उठा दिया। दरअसल, इन केलों के इमोजी का मतलब गूगल का नया फोटो एडिटिंग टूल है। Google ने ऑफिशियली अपना नया Nano Banana AI टूल रिलीज कर दिया है। यह एक फोटो एडिटिंग टूल है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ सिम्पल प्रोम्प्ट देकर फोटो को एडिट कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Google Pixel 8a फोन 23000 रुपये का Discount, Flipkart पर इतनी गिरी कीमत
मंगलवार शाम Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए हैं। और पढें: Google Play Best of 2025: गूगल प्ले पर इस साल रही Zomato ऐप की बादशाहत, Instagram App का भी रहा जलवा
🍌🍌🍌
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 26, 2025
इसके बाद ही दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस इमोजी का मतलब रिवील किया। दरअसल, कंपनी ने अपना नया इमेज एडिटिंग टूल रोलआउट कर दिया है, जो कि Gemini App में उपलब्ध है। इसे Nano Banana टूल नाम दिया गया है।
Our image editing model is now rolling out in @Geminiapp – and yes, it’s 🍌🍌. Top of @lmarena’s image edit leaderboard, it’s especially good at maintaining likeness across different contexts. Check out a few of my dog Jeffree in honor of International Dog Day – though don’t let… pic.twitter.com/8Y45DawZBc
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 26, 2025
इस पोस्ट में इस टूल का इस्तेमाल करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है, जिसमें एक डॉक के अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं। एक में डॉग सर्फिंग करते दिख रहा है, दूसरे में वो काओबॉय लुक में दिख रहा है। तीसरी तस्वीर में डॉग सुपरहीरो लुक में नजर आ रहा है। वहीं आखिरी तस्वीर में डॉग को शेफ का लुक दिया गया है। जैसे कि हमने बताया इस एआई टूल को Gemini app में इटिग्रेट किया गया है। आइए जानते हैं कैसे इस टूल को करें यूज।
इस टूल में यूजर्स को Costume और background बदलने की सुविधा मिलेगी, जिसमें वो अपनी तस्वीर में अपने लुक को पहले जैसा रखकर बैकग्राउंड और अपने कॉस्ट्यूम को बदल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Photo blending फीचर भी मिलता है, जिसके जरिए आप दो तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना सकते हैं।