
Google Messages में नए फीचर्स को शामिल किया है और अब उसके बाद यूजर्स को व्हाट्सएप की तरह end-to-end encrypted को शामिल किया है, जिसमें अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। बीते महीने कंपनी ने बीटा वर्जन के कुछ यूजर्स के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन की सुविधा शुरू की थी, जिसमें अधिकमतम 21 यूजर्स को शामिल किया जा सकता था और अब इसकी सीमा 100 यूजर्स तक बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी XDA-developers ने शेयर की है।
Google आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर इसे स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। स्टेबल वर्जन में आने बाद यह सभी यूजर्स में डिफॉल्ट ऑन हो जाएगा। यूजर्स टॉप राइट पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें, उसके बाद ग्रुप चैट को सिलेक्ट करें और फिर ग्रुप डिटेल्स ऑप्शन में जाएं, जहां इनक्रिप्शन स्टेटस को देखा जा सकता है।
नीचे एक स्क्रीनशॉट्स को दिखाया है, जिसमें This conversation is end-to-end encrypted का ऑप्शन है और वहां स्टेटस के सामने ऑन लिखा मिलेगा। अगर कोई यूजर्स गूगल मैसज के बीटा वर्जन का हिस्सा हैं, तो वह इसे अभी चेक कर सकते हैं।
Google Messages is starting to roll out support for having up to 100 members in an end-to-end encrypted group chat!
H/T @SeeAreEff pic.twitter.com/To9IaLXofY
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) January 18, 2023
बीते कुछ सप्ताह के दौरान गूगल मैसेज में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, जो इसे थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप WhatsApp और Signal की टक्कर में मजबूत बनाता है। गूगल मैसेज में हाल ही में नए इमोजी रिएक्शन को शामिल किया गया है। कुछ यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
कई लोगों को मैसेज करने के लिए ऐप ओपन करें और राइट साइड में नजर आने वाले मैसेज आइकन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद Create Group पर क्लिक करें, फिर एक-एक करके नंबर सिलेक्ट कर लें। अब Next पर क्लिक कर दें, जिसके बाद ग्रुप किएट हो जाएगा। ऐसा करते ही ग्रुप बन जाएगा। उसमें आप एक साथ सभी लोगों को मैसेज कर सकते हैं।
Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language