comscore

Google ने SMS में जोड़ा कमाल का फीचर, WhatsApp की नहीं होगी जरूरत

Google Messages में कुछ सप्ताह के अंदर स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा उसके बाद यह सभी यूजर्स में डिफॉल्ट ऑन हो जाएगा। इसका स्टेटस भी चेक किया जा सकेगा।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 20, 2023, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Messages के ग्रुप में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • मैसेजिंग ऐप WhatsApp और Signal से होगी गूगल मैसेज की टक्कर।
  • व्हाट्सऐप में एंड टू एंड इनक्रिप्शन का फीचर पहले से मौजूद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Messages में नए फीचर्स को शामिल किया है और अब उसके बाद यूजर्स को व्हाट्सएप की तरह end-to-end encrypted को शामिल किया है, जिसमें अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। बीते महीने कंपनी ने बीटा वर्जन के कुछ यूजर्स के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन की सुविधा शुरू की थी, जिसमें अधिकमतम 21 यूजर्स को शामिल किया जा सकता था और अब इसकी सीमा 100 यूजर्स तक बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी XDA-developers ने शेयर की है। news और पढें: Android से iPhone पर भेजे गए मैसेज भी होंगे एडिट, Google Messages जल्द लाने वाला है ये फीचर

Google आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर इसे स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। स्टेबल वर्जन में आने बाद यह सभी यूजर्स में डिफॉल्ट ऑन हो जाएगा। यूजर्स टॉप राइट पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें, उसके बाद ग्रुप चैट को सिलेक्ट करें और फिर ग्रुप डिटेल्स ऑप्शन में जाएं, जहां इनक्रिप्शन स्टेटस को देखा जा सकता है। news और पढें: Google Messages पर आ गया WhatsApp वाला Delete for Everyone फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Messages के फीचर का स्क्रीनशॉट्स देखें

नीचे एक स्क्रीनशॉट्स को दिखाया है, जिसमें This conversation is end-to-end encrypted का ऑप्शन है और वहां स्टेटस के सामने ऑन लिखा मिलेगा। अगर कोई यूजर्स गूगल मैसज के बीटा वर्जन का हिस्सा हैं, तो वह इसे अभी चेक कर सकते हैं। news और पढें: OTP से भर गया है पूरा Messages बॉक्स? ऐसे 24 घंटे में अपने-आप होंगे डिलीट

इस ट्वीट में शेयर किया स्क्रीन शॉट्स

 

बीते कुछ सप्ताह के दौरान गूगल मैसेज में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, जो इसे थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप WhatsApp और Signal की टक्कर में मजबूत बनाता है। गूगल मैसेज में हाल ही में नए इमोजी रिएक्शन को शामिल किया गया है। कुछ यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

Google Messages में कैसे कर सकते हैं ग्रुप चैट

कई लोगों को मैसेज करने के लिए ऐप ओपन करें और राइट साइड में नजर आने वाले मैसेज आइकन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद Create Group पर क्लिक करें, फिर एक-एक करके नंबर सिलेक्ट कर लें। अब Next पर क्लिक कर दें, जिसके बाद ग्रुप किएट हो जाएगा। ऐसा करते ही ग्रुप बन जाएगा। उसमें आप एक साथ सभी लोगों को मैसेज कर सकते हैं।