comscore

Google Meet में आया नया फीचर, बिना बोले कर सकेंगे एक्सप्रेस

Google Meet में मीटिंग को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसमें यूजर्स नए तरीके से खुद को एक्सप्रेस कर सकेगा।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 12, 2023, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Meeting में टॉप लेफ्ट पर नजर आएंगे इमोजी।
  • वर्चुअल मीटिंग के दौरान कुल 9 इमोजी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गूगल मीट के लिए अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Meet में ऑनलाइन मीटिंग को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर शामिल किया है। इस नए फीचर से यूजर्स अपनी मीटिंग को ज्यादा संजीदा बना सकते हैं और बोरिंग हो रही मीटिंग में बगैर किसी को डिस्टर्ब किए अपना ओपिनियन एक्सप्रेस कर सकते हैं। यह नया फीचर गूगल मीट वेब, IOS और गूगल मीट हार्डवेयर वाले डिवाइस के लिए जारी किया जा चुका है। जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक तारीख या टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है। news और पढें: Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूजर इमोजी रिएक्शन शेयर कर सकते हैं, जो स्क्रीन पर लेफ्ट साइड पर पॉपअप के रूप में नजर आएंगे। हर एक यूजर्स की अलग-अलग विंडोज होती है और हर एक विंडोज में टॉप लेफ्ट में इमोजी नजर आएंगे। यूजर्स को अपना पर्सनल ओपिनियन देने के लिए कुल 9 प्रकार के Emojis मिलेंगे। news और पढें: Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash हुआ अपग्रेड, Meet और Gmail में आए नए फीचर

यहां मिलेंगे इमोजी

news और पढें: Google Meet में जुड़ा काम का फीचर, कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो में ऐड कर सकेंगे फिल्टर

Virtual Meeting के दौरान यूजर्स 9 में से किसी एक इमोजी को सिलेक्ट कर सकते हैं, जो नीचे दिए गए टूलबार में नजर आएगा, जिसे हमने उपर दी गई फोटो में भी दिखाया है। यूजर्स स्किन टोन को भी चुन सकेंगे। गूगल ने इस अपडेट को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक यह अपडेट पहुंच जाएगा।

लॉकडाउन में तेजी से हुआ था लोकप्रिय

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें कई लोगों को घर से काम करना पड़ता था। ऐसे में गूगल मीट की लोकप्रियता को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। इसके बाद यूजरबेस में इजाफा देखा गया। उस दौरान सीमित संख्या में ऑनलाइन मीटिंग के ऑप्शन मौजूद थे।

अलग से नहीं बनाना होगा अकाउंट

गूगल मीट की मदद से कई लोग वर्चुअल मीटिंग को जॉइन कर सकते हैं। इसके लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है, अलग से कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स का जीमेल अकाउंट मौजूद है, जिसकी वजह से अलग अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती है।