
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 05, 2023, 09:06 AM (IST)
ChatGPT के वजूद ने Google की टेंशन काफी बढ़ा दी है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि गूगल कंपनी जल्द ही चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ने वाली है। अब इसकी लॉन्च डेट की भी जानकारी सामने आ गई है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने हाल में इस प्लानिंग का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही लोग नए सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च करने में सक्षम होंगे। और पढें: Microsoft इस सप्ताह ला रहा है ChatGPT-4, Text को वीडियो में बदल सकेगा AI chatbot
The Verge की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Google कंपनी 8 फरवरी को Search और AI से जुड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है। रिपोर्ट में इस इवेंट का इनवाइट भी शेयर किया गया है। इनवाइट में जानकारी दी गई है कि AI की पावर का इस्तेमाल करके लोगों के सर्च करने के तरीकों को जानकारी मिलने के तरीकों को पहले से ज्यादा स्वाभाविक और सहज बनाया जाएगा।
यह इवेंट गूगल के CEO सुंदर पिचाई के हाल ही के कमेंट से काफी मिलता झुलता है, जिसमें उन्होंने कहा था लोग “बहुत जल्द” अपने “नए, सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च करने में सक्षम होंगे। Google सर्च के लिए “फैक्चुअल” और कन्वर्सेशनल रिजल्ट देने के लिए LaMDA (डायलॉग एप्लीकेशन के लिए लैंग्वेज मॉडल), Google के अपने लैंग्वेज मॉडल को अपनाएगा।
गूगल ने साफतौर पर ChatGPT को टक्कर देने के लिए प्रतिद्वंदी लाने का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, इवेंट का डिस्क्रिप्शन कुछ इसी ओर संकेत देता है। संभावना यह भी है कि कंपनी अपने गूगल ऐप में कुछ टूल्स को पेश करे। इनवाइट में Google Lens, Google Translate, Maps आदि का रेफरेंस दिया गया है।
नवंबर 2022 के बाद से ChatGPT नाम इंटरनेट जगत में खूब सुर्खियां बटौर रहा है, जब इसे लॉन्च किया गया था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाला यह चैटबॉट यूजर के सवालों का सटीक तरह से उत्तर देने में सक्षम है। यह Google की तरह किसी सवाल के जवाब में 10 लिंक नहीं बल्कि एक सीधा सटिक जवाब देता है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ChatGPT गूगल के वजूद को पूरी तरह खत्म करने का काम करेगा। अपने ऊपर आने वाले इसी खतरे को दूर करने के लिए अब गूगल एआई का सहारा ले रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल कंपनी भी AI टेक्नॉलोजी से लैस एक नया चैटबॉट तैयार करेगी, जो ChatGPT से भी कई गुना बेहतर साबित होगा।