
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 02:18 PM (IST)
और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google ने अपने सर्च इंजन में एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है “वेब गाइड“, यह फीचर अभी सिर्फ Search Labs एक्सपेरिमेंट के तहत चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध है। इसके जरिए सर्च रिजल्ट को गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बेहतर तरीके से व्यवस्थित करता है। अब जब आप कोई सवाल गूगल पर सर्च करेंगे, तो AI पहले उस सवाल को बेहतर तरीके से समझेगा, फिर उससे जुड़े वेबसाइट्स और लिंक को ग्रुप में बांटकर दिखाएगा। इससे जानकारी ढूंढ़ना पहले से आसान हो जाएगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
गूगल का कहना है कि “वेब गाइड” फीचर एक खास Gemini मॉडल का इस्तेमाल करता है, जो सर्च क्वेरी और वेबसाइट के कंटेंट को अच्छी तरह से समझ सकता है। जब आप कोई टॉपिक सर्च करते हैं, तो यह फीचर उस टॉपिक से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को पहचानकर उन्हें ग्रुप्स में बांट देता है। हर ग्रुप में आपको एक हेडलाइन, उसका छोटा सा समरी और फिर उस पर आधारित कई लिंक मिलते हैं। चाहें तो यूजर “स्टैंडर्ड वेब” ऑप्शन पर क्लिक कर वही पुराना गूगल एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
Google Web Guide :
Web Guide is an AI-organized search results page that experiments with how we find, surface and organize results from across the web
Try the new AI-organized web results pic.twitter.com/arQBjBpKZP
— Damien (andell) (@AndellDam) July 24, 2025
मान लीजिए आप न्यूयॉर्क जाने का सोच रहे हैं और सर्च करते हैं “न्यूयॉर्क में सस्ते होटल, घूमने की जगहें और इंडियन रेस्टोरेंट” पहले गूगल सिर्फ कुछ वेबसाइटें दिखा देता था, जिनमें ये तीनों चीजें एक साथ नहीं होती थीं। लेकिन अब Google का Web Guide फीचर और “query fan-out” टेक्नोलॉजी मिलकर आपकी सर्च को तीन हिस्सों में बांट देते हैं…
फिर हर हिस्से के लिए गूगल अलग-अलग भरोसेमंद गाइड्स, यूजर के रिव्यू और लोकल सुझावों को एक साथ लाकर आसान करके ग्रुप्स में दिखाता है। यानि अब आपको अलग-अलग बार सर्च करने की जरूरत नहीं सारी जानकारी एक जगह पर साफ-सुथरी तरीके से मिल जाती है।
गूगल ने बताया है कि अब भारत में भी उसका नया AI Mode शुरू हो गया है। इस मोड में आप गहराई वाले सवाल पूछ सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और रियल टाइम जानकारी (जैसे देश-दुनिया के फैक्ट्स, Knowledge Graph) आसानी से पा सकते हैं। यह नया AI फीचर सर्च को पहले से ज्यादा समझदार और तेज बनाता है। इससे आपका समय भी बचेगा और आपको सीधे काम की जानकारी मिलेगी। आने वाले समय में गूगल अपने “All” टैब और बाकी सभी सर्च ऑप्शन में AI से तैयार किए गए साफ-सुथरे और काम के रिजल्ट दिखाएगा। अब आपको बहुत सारे लिंक खोलने की जरूरत नहीं होगी AI खुद आपकी बात समझकर आपको सीधे सही जानकारी देगा। यह “वेब गाइड” और “AI मोड” भविष्य में सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल सकते हैं।