comscore

Google ने लॉन्च किया खतरनाक AI फीचर, अब सर्च करने का तरीका ही बदल जाएगा!

Google ने सर्च करने का तरीका बदल दिया है। अब नया AI फीचर "वेब गाइड" आपकी सर्च को अच्छे से समझेगा और जवाब को साफ-साफ ग्रुप में दिखाएगा। इससे आपको कम समय में सही जानकारी मिल जाएगी और बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

Google ने अपने सर्च इंजन में एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम हैवेब गाइड, यह फीचर अभी सिर्फ Search Labs एक्सपेरिमेंट के तहत चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध हैइसके जरिए सर्च रिजल्ट को गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बेहतर तरीके से व्यवस्थित करता हैअब जब आप कोई सवाल गूगल पर सर्च करेंगे, तो AI पहले उस सवाल को बेहतर तरीके से समझेगा, फिर उससे जुड़े वेबसाइट्स और लिंक को ग्रुप में बांटकर दिखाएगाइससे जानकारी ढूंढ़ना पहले से आसान हो जाएगा news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

कैसे करता है कामवेब गाइडफीचर?

गूगल का कहना है कि “वेब गाइड” फीचर एक खास Gemini मॉडल का इस्तेमाल करता है, जो सर्च क्वेरी और वेबसाइट के कंटेंट को अच्छी तरह से समझ सकता है। जब आप कोई टॉपिक सर्च करते हैं, तो यह फीचर उस टॉपिक से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को पहचानकर उन्हें ग्रुप्स में बांट देता है। हर ग्रुप में आपको एक हेडलाइन, उसका छोटा सा समरी और फिर उस पर आधारित कई लिंक मिलते हैं। चाहें तो यूजरस्टैंडर्ड वेबऑप्शन पर क्लिक कर वही पुराना गूगल एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं। news और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने

उदाहरण से समझिए कैसे मिलेगी मदद

मान लीजिए आप न्यूयॉर्क जाने का सोच रहे हैं और सर्च करते हैं “न्यूयॉर्क में सस्ते होटल, घूमने की जगहें और इंडियन रेस्टोरेंट” पहले गूगल सिर्फ कुछ वेबसाइटें दिखा देता था, जिनमें ये तीनों चीजें एक साथ नहीं होती थीं। लेकिन अब Google का Web Guide फीचर और “query fan-outटेक्नोलॉजी मिलकर आपकी सर्च को तीन हिस्सों में बांट देते हैं…

  • न्यूयॉर्क में सस्ते होटल
  • न्यूयॉर्क में घूमने की जगहें
  • न्यूयॉर्क में अच्छे इंडियन रेस्टोरेंट

फिर हर हिस्से के लिए गूगल अलग-अलग भरोसेमंद गाइड्स, यूजर के रिव्यू और लोकल सुझावों को एक साथ लाकर आसान करके ग्रुप्स में दिखाता है। यानि अब आपको अलग-अलग बार सर्च करने की जरूरत नहीं सारी जानकारी एक जगह पर साफ-सुथरी तरीके से मिल जाती है।

भारत में शुरू हुआ AI मोड का एक्सपेंशन

गूगल ने बताया है कि अब भारत में भी उसका नया AI Mode शुरू हो गया है। इस मोड में आप गहराई वाले सवाल पूछ सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और रियल टाइम जानकारी (जैसे देश-दुनिया के फैक्ट्स, Knowledge Graph) आसानी से पा सकते हैं। यह नया AI फीचर सर्च को पहले से ज्यादा समझदार और तेज बनाता है। इससे आपका समय भी बचेगा और आपको सीधे काम की जानकारी मिलेगी। आने वाले समय में गूगल अपने “Allटैब और बाकी सभी सर्च ऑप्शन में AI से तैयार किए गए साफ-सुथरे और काम के रिजल्ट दिखाएगा। अब आपको बहुत सारे लिंक खोलने की जरूरत नहीं होगी AI खुद आपकी बात समझकर आपको सीधे सही जानकारी देगा। यह “वेब गाइड” और “AI मोड” भविष्य में सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल सकते हैं।