23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google ने पब्लिक बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया Android 14, जानें क्या है खास

Google ने Android 14 का पहला पब्लिक बीटा लॉन्च कर दिया गया है। एंड्रॉयड 14 को कंपनी ने बेहतर प्राइवेसी और ग्राफिक्स के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 13, 2023, 10:49 AM IST

Story Highlights

  • Android 14 का पहला पब्लिक बीटा का यूज Google Pixel जैसे फोन वाले यूजर्स कर पाएंगे।
  • गूगल पहले ही Android 14 का दो डेवलपर प्रीव्यू कर चुका है।
  • Android 14 के खास फीचर्स में सिस्टम नेविगेशन शामिल है।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब Google ने Android 14 Beta 1 लॉन्च कर दिया है। दो डेवलपर प्रीव्यू के बाद Android 14 का पहला पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया गया है। यह बेहतर प्राइवेसी, सिस्टम नेविगेशन, परफॉर्मेंस और काफी कुछ लेकर आया है। Google Pixel जैसा फोन यूज करने वाला कोई भी Android 14 डेवलपर वेबसाइट पर जाकर प्रोसेस शुरू कर सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह पब्लिक के लिए एक अर्ली बीटा वर्जन है। इस कारण Android 14 OS के इस वर्जन में कई बग्स होने की संभावना है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Android 14 Fisrt Public Beta

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google ने इस नए वर्जन का पहले ही दो प्रीव्यू कर लिया था कि। डेवलपर प्रीव्यू 2 को मार्च में पेश किया गया था, लेकिन बीटा रिलीज के साथ आम पब्लिक को अपकमिंग Android वर्जन की टेस्टिंग करने का अवसर मिल रहा है।

इन खास फीचर्स के साथ आया Android 14

Android 14 के खास फीचर्स में से एक सिस्टम नेविगेशन है। जब आप पिछले ऐप पर वापस जाने के लिए अपनी उंगली को स्क्रीन के किनारे से स्लाइड करते हैं, तो जेस्चर नेविगेशन एक नया और अधिक प्रमुख बैक एरो मिलता है।

ऐरो अब बेहतर लुक के लिए आपके डिवाइस के वॉलपेपर और उसकी थीम को मैच करता है। नया बैक ऐरो यूजर्स को एंड्रॉइड 14 के प्रेडिक्टिव बैक जेस्चर एक्सपीरियंस को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा।

Google ने ऐप्स को कस्टम एक्शन जोड़ने की सुविधा देकर Android 14 में शेयरशीट में भी सुधार किया है। एक ऐप आपको संबंधित ऐप के अंदर अलग से करने के बजाय शेयरशीट में स्पेशल कार्यों को सिलेक्ट करने की सुविधा दे सकता है।

TRENDING NOW

प्राइवेसी और ग्राफिक्स में भी हुआ सुधार

Android 14 बेहतर ग्राफिक्स जैसे मॉर्फिंग इफैक्ट के साथ ही एडवांस लैंगवेज सेटिंग भी लाता है। यह आपकी पसंद के अनुसार ऐप की लैंगवेज को ऑटोमैटिक सेट कर देगा। आने वाले Android वर्जन में प्राइवेसी में भी सुधार हुआ है, जिससे ऐप्स प्रोइवेट डेटा की विजिविलटी को अक्षमता वाले यूजर्स के लिए ऐक्सेसबिलिटी सर्विस तक सीमित कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language