
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 03:21 PM (IST)
Google Flights AI tool
Google ने यात्रियों के लिए एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जो उन्हें सस्ते फ्लाइट टिकट ढूंढने में मदद करेगा। कंपनी ने बताया कि इसका नाम “Flight Deals” है और यह अगले हफ्ते से अमेरिका, कनाडा और भारत में शुरू हो जाएगा। यह टूल Google फ्लाइट्स ऐप और वेबसाइट में ही मिलेगा। यह टूल उन लोगों के लिए है जो अपनी यात्रा की तारीख और जगह आसानी से बदल सकते हैं और कम पैसे में फ्लाइट लेना चाहते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ भी नया सेट नहीं करना होगा। बस गूगल फ्लाइट्स में “फ्लाइट डील्स” पेज या मेन्यू खोलना होगा। और पढें: Google Flights लाया कमाल का फीचर, बताएगा कब मिलेगी सस्ती फ्लाइट टिकट
नया AI टूल सर्च प्रोसेस को काफी आसान बनाता है। अब यूजर को बार-बार तारीख, डेस्टिनेशन और फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय वे अपने ट्रिप का आइडिया सामान्य और बातचीत के अंदाज में टाइप कर सकते हैं। जैसे कोई यूजर लिख सकता है “इस सर्दी में एक हफ्ते की ट्रिप ऐसी सिटी में हो जहां अच्छा खाना मिले और नॉन-स्टॉप फ्लाइट हो”। इसके बाद Google का AI इस रिक्वेस्ट को समझकर सबसे अच्छे और सस्ते फ्लाइट ऑप्शन दिखाएगा, साथ ही ऐसे डेस्टिनेशन भी सुझाएगा जिनके बारे में शायद यूजर ने पहले नहीं सोचा होगा।
यह टूल रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करता है, जो सैकड़ों एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स से लिया जाता है, ताकि यूजर को तुरंत फ्रेश और सही जानकारी मिल सके। इससे यात्रा की योजना बनाना तेज और सुविधाजनक हो जाता है। खास बात यह है कि यह फीचर न केवल यूजर की बताई शर्तों के हिसाब से नतीजे दिखाएगा, बल्कि उन्हें ऐसे ऑप्शन भी देगा जिनसे वे पैसे बचा सकते हैं और नए एक्सपीरियंस ले सकते हैं। Google का कहना है कि यह टूल खास तौर पर “फ्लेक्सिबल ट्रैवलर्स” के लिए बहुत मददगार साबित होगा, जो यात्रा के नए-नए ऑप्शन तलाशना पसंद करते हैं।
Google ने कहा कि अभी “Flight Deals” फीचर को टेस्ट (बीटा वर्जन) में शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों की राय ली जा सके और देखा जा सके कि AI से ये कैसे बेहतर हो सकती है। पुरानी गूगल फ्लाइट्स पहले की तरह चलती रहेगी और उसमें नए अपडेट भी आते रहेंगे। अमेरिका और कनाडा के यात्रियों के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ा गया है, जिससे वे चाहें तो “बेसिक इकॉनमी” वाली फ्लाइट्स को रिजल्ट से हटा सकते हैं। यानी Google का यह नया AI टूल न सिर्फ सस्ती टिकट ढूंढना आसान करेगा बल्कि यात्रा प्लान करने का तरीका भी बदल देगा।