comscore

Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash हुआ अपग्रेड, Meet और Gmail में आए नए फीचर

Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash को लॉन्च करने के साथ-साथ Google Meet, जेमिनी और जीमेल को अपग्रेड कर कई काम के फीचर जोड़े गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 21, 2025, 12:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/0 2025: दिग्गज टेक जाइंट गूगल ने अपने सबसे बड़े इवेंट गूगल आई/ओ 2025 में Google Gemini 2.5 Flash को अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ Gemini ऐप में लाइव कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग फीचर को एड किया गया है। इसके अलावा, गूगल मीट और जीमेल में भी AI सपोर्टेड सुविधाओं को जोड़ा गया है। कंपनी का मानना है कि ये फीचर यूजर्स के रोजमर्रा के काम को आसान बनाएंगे। इनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। आइए इस खबर में जानते हैं जेमिनी 2.5 फ्लैश से लेकर गूगल मीट व जीमेल में आए लेटेस्ट फीचर तक पूरी डिटेल… news और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट

Google Gemini 2.5 Flash

जेमिनी 2.5 फ्लैश कंपनी का लाइट एआई मॉडल है, जिसकी रीजनिंग, कोड और मल्टीमॉडल टास्क परफॉर्म करने की क्षमता को बढ़ाया गया है। इसका उपयोग जेमिनी ऐप, गूगल एआई स्टूडियो और Vertex AI में किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें ऑडियो आउटपुट की सुविधा मिलेगी, जिसे अलग-अलग वॉइस में बदला जा सकेगा। कुल मिलाकर कहें, तो इसकी परफॉर्मेंस 22 प्रतिशत तक बढ़ गई है और इसकी टोकन यूसेज को भी कम किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे जून की शुरुआत में स्टेबल मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका

Gmail

गूगल ने अपने पॉपुलर ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल को सुविधाजनक बनाने के लिए पर्सनलाइस्ड स्मार्ट रिप्लाई फीचर को जोड़ा है। इस टूल की खासियत है कि यह यूजर को उनके विशिष्ट कॉन्टैक्स्ट और टोन में ईमेल ड्राफ्ट करने में मदद करता है। इसके लिए यह फीचर यूजर के पुराने ईमेल का सहारा लेता है। इस फीचर का सपोर्ट आने वाले महीनों में यूजर्स को मिलने लगेगा। news और पढें: iOS और Android पर मिलेगे Gmail के नए फीचर्स, आ गया है कमाल का अपडेट

Google Meet

गूगल मीट में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर रियल टाइम स्पीच ट्रांसलेशन फीचर को एड किया गया है। यह सुविधा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बोले गए शब्दों को पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर देती है, जिससे कम्युनिकेट करना बहुत आसान हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि एआई टूल यूजर की आवाज, टोन और एक्सप्रेशन बरकरार रखता है। फिलहाल, इस फीचर का सपोर्ट शुरुआत में केवल गूगल की सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा।

Google Search

गूगल सर्च में AI Mode आया है, जो सर्च रिजल्ट को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए डायनेमिक यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। इसमें केवल लिंक की लिस्ट नहीं होती बल्कि इमेज, टेक्स्ट और लिंक होते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर गहराई से सर्च कर पाएंगे और उन्हें सटीक रिजल्ट तुरंत मिलेंगे।

एआई मोड में वर्चुअल शॉपिंग फीचर के साथ डीप सर्च (Deep Search) को भी जोड़ा जाएगा। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर किसी भी सर्च किए गए टॉपिक पर सटीक जानकारी मिलेगी।

Google Gemini

गूगल जेमिनी को एडवांस बना दिया गया है, जिससे यूजर्स को जेमिनी लाइव का कैमरा और स्क्रीन शेयर फीचर मिलेगा। इसकी मदद से रियल टाइम में कैमरा प्वाइंट करके उसकी जानकारी ली जा सकेगी। इसके अलावा, गूगल क्रोम में जेमिनी का सपोर्ट जल्द मिलेगा। हालांकि, इसका उपयोग केवल Google AI Pro और Google AI Ultra के सब्सक्राइबर्स ही कर पाएंगे। इसका सपोर्ट सबसे पहले अमेरिका के यूजर्स को मिलेगा।

Google Gemini 2.5 Pro में डीप थिंक फीचर दिया गया है। इसकी खूबी है कि यह मुश्किल सवाल को चुटकियों में हल कर देता है। इसकी रीजनिंग क्षमता को भी बेहतर बनाया गया है।

Google AI Pro और AI Ultra

अमेरिका में यूजर्स के लिए गूगल एआई प्रो और एआई अल्ट्रा प्लान को पेश किया गया है। इन प्लान में 2 टीबी तक स्टोरेज और यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा।

Google Beam

गूगल बीम कंपनी का लेटेस्ट और एडवांस्ड वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें आम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली स्क्रीन की बजाय 3डी स्क्रीन देखने को मिलती है। इससे प्रतीत होता है कि सामने वाला यूजर आपके सामने बैठकर बात कर रहा है। इसके आने से अब कम्युनिकेशन सरल हो जाएगा और वास्तविक लगेगा। इसके लिए कंपनी ने HP के साथ हाथ मिलाया है। साल के अंत तक इसे एचपी के लैपटॉप के साथ रोलआउट किया जा सकता है।

Android XR

गूगल इवेंट में एंड्रॉइड एक्सआर ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया है, जिसे स्मार्ट ग्लास और Mixed Reality हेडसेट के लिए लाया गया है। इसमें जेमिनी के साथ-साथ रियल-टाइम ट्रांसलेशन और असिस्टेंस का सपोर्ट मिलेगा।

Imagen 4

Imagen 4 को अपडेट किया गया है, जिससे अब यह सटीक डिटेल के साथ 2के रेजलूशन वाली इमेज तैयार कर सकता है। इसके द्वारा बनाई गई फोटो को अलग-अलग आस्पेक्ट रेश्यो में डाउनलोड किया जा सकता है। इसका उपयोग जेमिनी ऐप, Whisk और Vertex AI में किया जा सकता है। Veo 3 की बात करें, तो यह एक AI वीडियो जनरेटर मॉडल है। यह विभिन्न साउंड इफेक्ट, बैकग्राउंड साउंड और डायलॉग के साथ वीडियो बना सकता है।

Flow कंपनी का बेस्ट फिल्ममेकिंग प्लेटफॉर्म है, जो स्टोरी लाइन को बेहतर बनाने के लिए Imagen, Gemini और Veo का सहारा लेता है। इसके अलावा, Lyria 2 को भी अपग्रेड किया गया है।