comscore

Google I/O 2025 Event की आ गई डेट, होंगी ये बड़ी घोषणाएं

Google I/O 2025 Developer इवेंट की डेट कंपनी ने अनाउंस कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अपने साल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन मई में कर रही है। इवेंट दो दिन चलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 12, 2025, 10:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2025 Event की डेट आ गई है। गूगल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक Google I/O 2025 Event की घोषणा कर दी गई है। हर साल की तरह इस बार कंपनी मई में इवेंट का आयोजन करने वाली है। गूगल की यह एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया में होगी। इस इवेंट में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एंड्रॉइड, वेब और क्लाउड टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में अपनी लेटेस्ट डेवलपमेंट के बारे में बताया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google I/O 2025 Event

Google I/O 2025 इवेंट का आयोजन 20 मई-21 मई, 2025 को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में शोरलाइन एम्फीथिएटर में किया जाएगा। बात दें कि इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। Google ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके इवेंट की डेट अनाउंस की है। कंपीन ने अपने ट्वीट में लाइव स्ट्रीमिंग के लिए लिंक भी दिया है। इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

गूगल ने इससे संबंधिक ब्लॉग पोस्ट भी किया गया है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, 20 और 21 मई को माउंटेन व्यू में शोरलाइन एम्फीथिएटर से और ऑनलाइन io.google पर कंपनी से लाइव जुड़ें। I/O में, आप Google के लेटेस्ट प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी और AI, Android और अन्य क्षेत्रों में नवाचारों के बारे में अधिक जानेंगे।

इस साल हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

इस साल के इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बहुत ज्यादा ध्यान दिए जाने की उण्मीद है। इसमें एंड्रॉइड के अगले वर्जन, एंड्रॉइड 16 और Google के AI चैटबॉट और जनरेटिव टूल में प्रोग्रेस के बारे में घोषणाएं की जा सकती हैं। इसके अलावा, कंपनी Wear OS, Google मैप्स और अन्य सर्विस के लिए भी अपडेट जारी कर सकती है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इवेंट सं संबधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।