
Google I/O 2024: दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने मेगा इवेंट में AI मॉडल Gemini 1.5 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना स्मार्ट है। इसका सपोर्ट वर्कस्पेस लैब्स में मिलेगा। इसके अलावा, जीमेल (Gmail) से लेकर गूगल फोटोज (Google Photos) को भी अपग्रेड किया गया है। गूगल का मानना है यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा। आइए नीचे जानते हैं इस लेटेस्ट एआई मॉडल के बारे में विस्तार से…
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के मुताबिक, Google Gemini 1.5 Pro लेटेस्ट एआई मॉडल है। इसके तहत डेवलपर्स को अब 2 मिलियन टोकन मिलेंगे। इससे पहले केवल 1 मिलियन टोकन मिलते थे। इसका इस्तेमाल 35 भाषाओं में Gemini Advanced के जरिए किया जा सकता है। यह इस समय डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इस मॉडल को यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
गूगल वर्कस्पेस में भी Gemini का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके तहत यूजर्स जीमेल (Gmail) में ईमेल को समराइज कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें ईमेल पर रिप्लाई देने का सुझाव भी मिलेगा। इसका सपोर्ट इस महीने से यूजर्स को मिलने लगेगा। इसके अलावा, एआई मॉडल डॉक्स में रिपोर्ट तैयार करने में भी मदद करेगा। हालांकि, यूजर्स इस सुविधा का उपयोग इस सितंबर से कर पाएंगे।
गूगल फोटोज में नया फीचर मिलेगा, जिसका नाम आस्क फोटोज है। यह जेमिनी पर काम करता है। इसके जरिए यूजर्स बोलकर अपनी तस्वीर सर्च कर सकते हैं। पिचाई के अनुसार फोटो खोज का यह गहरा स्तर मददगार साबित होने का वादा करता है।
गूगल मैप्स में जेमिनी मॉडल मिलेगा, जिसके तहत प्लेटफॉर्म पर प्लेस एपीआई का सपोर्ट दिया जाएगा। इसकी मदद से डेवलपर्स अपनी वेबसाइट व ऐप में स्थानों और क्षेत्रों के जेनरेटिव एआई समरी दिखा पाएंगे। अच्छी बात यह कि जेमिनी सारांश खुद तैयार करेगा। डेवलपर्स को स्थानों की खुद डिस्क्रिप्शन लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका सपोर्ट इस महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।
Google ने नए जेमिनी 1.5 प्रो फ्लैश की भी घोषणा की है। फ़्लैश को कम विलंबता वाले कार्यों के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है और यह Google AI स्टूडियो में अवेलेबल है। 1.5 प्रो की तरह फ्लैश में 1 मिलियन संदर्भ विंडो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और डेवलपर्स के लिए उस संदर्भ विंडो को 2 मिलियन तक बढ़ा दिया गया है। फ्लैश अनिवार्य रूप से लाइट वर्जन है। इसके अलावा, जेमिनी के एडवांस्ड वर्जन को पेश करने का ऐलान किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language