09 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Gemini में आया धांसू फीचर, अब ऑडियो फाइल भी कर सकते है अपलोड

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी रिकॉर्ड की हुई आवाज भी AI समझ सके तो कैसा होगा? अब गूगल Gemini में यह सुविधा आ गई है। नया अपडेट आपको ऑडियो फाइल अपलोड करने की सुविधा देता है। क्या आप जानना चाहेंगे यह फीचर कैसे काम करता है? आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 09, 2025, 04:32 PM IST

Google Gemini AI update

गूगल ने अपने Gemini ऐप में एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब यूजर्स ऑडियो फाइल भी अपलोड कर सकेंगे, पहले तक Gemini केवल टेक्स्ट और कुछ डॉक्यूमेंट फॉर्मेट्स को ही सपोर्ट करता था, लेकिन अब इस नए फीचर के जरिए म्यूजिक सैंपल, इंटरव्यू, पॉडकास्ट या वॉयस रिकॉर्डिंग को भी अपलोड कर प्रोसेस किया जा सकता है। इतना ही नहीं गूगल ने ZIP फाइल सपोर्ट भी जोड़ा है, जिससे एक साथ कई डॉक्यूमेंट आसानी से शेयर किए जा सकते हैं। यह अपडेट एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह फीचर क्यों खास है?

यह अपडेट इसलिए खास है क्योंकि गूगल लैब्स के वाइस प्रेसिडेंट जोश वुडवर्ड ने ‘X’ पर बताया कि ऑडियो अपलोड फीचर की सबसे ज्यादा मांग यूजर्स ने ही की थी। पहले Gemini में इमेज, वीडियो, PDF और टेक्स्ट फाइल्स का सपोर्ट था, लेकिन अब ऑडियो सपोर्ट भी जुड़ गया है। इसका सीधा फायदा स्टूडेंट्स, म्यूजिशियन और प्रोफेशनल्स को मिलेगा, जैसे छात्र लेक्चर की रिकॉर्डिंग अपलोड करके आसानी से उसका समरी निकाल सकते हैं, म्यूजिशियन अपने गानों के छोटे हिस्सों का एनालिसिस करवा सकते हैं और प्रोफेशनल लोग इंटरव्यू या मीटिंग रिकॉर्डिंग से जरूरी पॉइंट्स निकाल सकते हैं।

फ्री और पेड यूजर्स को क्या सुविधा मिलेंगी?

लिमिट प्लान के हिसाब से अलग-अलग है। फ्री यूजर्स सिर्फ 10 मिनट की ऑडियो फाइल अपलोड कर सकते हैं और दिन में 5 बार ही इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, गूगल AI Pro और Ultra वाले यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा। वे एक फाइल में 3 घंटे तक की ऑडियो डाल सकते हैं और दिन में 10 फाइल अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ZIP फाइल में 10 फाइलें जोड़ी जा सकती हैं। अगर कोई कोडिंग फाइल या GitHub रिपॉजिटरी अपलोड करनी है, तो 5000 फाइल तक (एक-एक फाइल 100MB तक) डाली जा सकती है

TRENDING NOW

Gemini ऐप में ऑडियो फाइल कैसे अपलोड करें?

अगर आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बस Gemini ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर (iOS) से अपडेट करें। उसके बाद गूगल अकाउंट से लॉगिन करके चैट विंडो में अपलोड आइकन पर क्लिक करें और अपनी ऑडियो फाइल चुनें। फिर आप सवाल टाइप कर सकते हैं जैसे “इस ऑडियो का समरी बताओ” या “इसमें मुख्य पॉइंट्स क्या हैं?” Gemini तुरंत आपकी फाइल का एनालिसिस करके जवाब देगा। इस तरह गूगल Gemini अब सिर्फ टेक्स्ट-आधारित असिस्टेंट नहीं रहा, बल्कि असली दुनिया की रिकॉर्डिंग्स को भी समझने और प्रोसेस करने वाला स्मार्ट टूल बन गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language